New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

खरपतवारनाशक सहिष्णु चावल

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने खरपतवारनाशक सहिष्णु बासमती चावल की किस्मों का व्यवसायीकरण किया 
  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार -
    • चावल की यह किस्म खरपतवारों को नियंत्रित कर सकती हैं
    • ये सीधी बुआई वाले चावल के बीजों को बढ़ावा दे सकती हैं।

सीधी बुआई वाले चावल

  • यह कम सिंचाई में बिना नर्सरी में उगाए और बिना रोपाई के सीधे सूखी बुआई द्वारा चावल उगाने की एक प्रणाली है।  
  • यह चावल की खेती की एक कुशल और टिकाऊ विधि है जो किसानों, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करती है।

खरपतवारनाशक सहिष्णु चावल के संबंध में चिंतायें

  • खरपतवारनाशक सहिष्णु चावल के संबंध में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के दावों को वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर ‘अतिशयोक्तिपूर्ण’ माना जा रहा है।
    • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार, ये नई गैर-आनुवंशिक रूप से संशोधित किस्में में सीधी बुआई वाली प्रणाली में खरपतवारों को खत्म करने के लिए इमेजेथापायर नामक शाकनाशी के प्रयोग की अनुमति देती हैं।
    • कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार इमेजेथापायर केवल कुछ विशेष प्रकार के चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को ही मारता है और यह चावल की फसलों के लिए उपयुक्त नहीं है।
    •  एक ही प्रकार के खरपतवारनाशक के निरंतर उपयोग से इसके प्रति प्रतिरोधक क्षमता वाले अधिक शक्तिशाली खरपतवारों का विकास हो सकता है
    • यह भारत में चावल उत्पादन और खाद्य सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा होगा।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद  

  • यह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त संगठन है।
  • स्थापना - 16 जुलाई 1929 
  • मुख्यालय - नई दिल्ली 
  • यह भारत में बागवानी, मत्स्य पालन और पशु विज्ञान सहित कृषि में अनुसंधान और शिक्षा के समन्वय, मार्गदर्शन और प्रबंधन के लिए सर्वोच्च निकाय है।

प्रश्न - भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना कब हुई थी ?

(a) वर्ष 1920 

(b) वर्ष 1929 

(c) वर्ष 1930

(d) वर्ष 1939

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR