New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

विरासत साड़ी महोत्सव 2024

चर्चा में क्यों ?

Heritage-Saree

  • हाल ही में विरासत साड़ी महोत्सव 2024 आयोजन शुरू हुआ 
  • इसका आयोजन 15 से 28 दिसंबर 2024 तक होगा 
  • यह कपड़ा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है  
  • विरासत - भारत की हाथ से बुनी साड़ियों का उत्सव है 
  • इसमें नेशनल सेंटर फॉर हेरिटेज टेक्सटाइल्स (हथकरघा हाट) जनपथ, नई दिल्ली में विशेष हथकरघा साड़ी की  प्रदर्शनी लगाई जाएगी 
  • यह विरासत साड़ी महोत्सव का तीसरा संस्करण है 

उद्देश्य 

  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य हथकरघा साड़ियों के बाजार और हथकरघा समुदाय की कमाई में सुधार करना है।
  • यह कार्यक्रम भारत की हथकरघा विरासत को प्रदर्शित करेगा। 
  • देश के विभिन्न हिस्सों की हथकरघा साड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
  • देश भर के हथकरघा बुनकरों, साड़ी डिजाइनरों और साड़ी प्रेमियों और खरीदारों को एक साथ लाया जाएगा।
  • यह आयोजन हथकरघा क्षेत्र की परंपरा और क्षमता दोनों का उत्सव मनाएगा। 
  • इस आयोजन से साड़ी बुनाई की सदियों पुरानी परंपरा पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित होने की संभावना है 

Handloom

हथकरघा

  • हथकरघा (Handloom) एक प्रकार की बुनाई की प्रक्रिया है, जिसमें कपड़े को हाथ से चलने वाले करघे (लूम) पर तैयार किया जाता है। 
  • यह प्रक्रिया भारत और अन्य देशों में सदियों से पारंपरिक रूप से अपनाई जाती रही है। 
  • हथकरघा न केवल एक कला है, बल्कि यह संस्कृति, परंपरा और स्थानीय कौशल का प्रतीक भी है।
  • हथकरघा क्षेत्र हमारे देश की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होने के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों, विशेषकर महिलाओं को रोजगार प्रदान करने वाले प्रमुख क्षेत्रों में से एक है। 
  • हथकरघा उत्पादों की विशिष्टता विशिष्ट कला, बुनाई, डिज़ाइन और पारंपरिक रूपांकनों के साथ दुनिया भर से साड़ी प्रेमियों को आकर्षित करती है।

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

National-Handloom-Day

  • यह प्रतिवर्ष 7 अगस्त को मनाया जाता है 
  • इसका पहला आयोजन 7 अगस्त 2015 को किया गया।
  • यह तिथि विशेष रूप से स्वदेशी आंदोलन की याद में चुनी गई थी
  •  स्वदेशी आंदोलन को 7 अगस्त 1905 को शुरू किया गया था और स्वदेशी उद्योगों, विशेष रूप से हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित किया गया था।
  • राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्देश्य हथकरघा बुनकरों को सम्मानित करना है 
  • देश के सांस्कृतिक, पारंपरिक और आर्थिक परिदृश्य में उनके योगदान की सराहना करके हथकरघा उद्योग को प्रेरणा और गौरव की भावना प्रदान करना है।
  • इस समारोह का उद्देश्य हथकरघा क्षेत्र के महत्व और देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

प्रश्न  - राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 7 जुलाई 

(b) 7 अगस्त

(c) 27 अगस्त

(d) 7 दिसंबर

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X