New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

नागार्जुन सागर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व में तेंदुओं की आबादी में सबसे अधिक वृद्धि

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 'एनविस्टेट्स इंडिया-2024: पर्यावरण लेखा' का 7वां संस्करण प्रकाशित किया
  • इसके अनुसार भारत में तेंदुओं की संख्या लगभग 13,874 है। 
  • इस रिपोर्ट में नागार्जुन सागर-श्रीशैलम टाइगर रिजर्व (NSTR) को तेंदुओं की आबादी के लिए भारत के 55 बाघ अभयारण्यों में पहला स्थान दिया गया है
  • नागार्जुन सागर-श्रीशैलम टाइगर रिजर्व में लगभग 360 तेंदुए हैं

नागार्जुनसागर-श्रीशैलम टाइगर रिजर्व

 

  • नागार्जुनसागर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिज़र्व है
  • यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पांच जिलों, कुरनूल जिला, प्रकाशम जिला, गुंटूर जिला, नलगोंडा जिला और महबूबनगर जिले में ज्यादातर नल्लामाला पहाड़ियों पर विस्तारित है। 
  • कृष्णा नदी, नागार्जुनसागर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व की उत्तरी सीमा का निर्माण करती है।
  • नागार्जुनसागर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व में आदिम जनजाति चेंचू निवास करती है।
  • इस टाइगर रिजर्व को 1983 में प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत शामिल किया गया तथा 1992 में इसका नाम बदलकर राजीव गांधी वन्यजीव अभयारण्य कर दिया गया।
  • नागार्जुनसागर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व में कई झरने हैं, जिनमें एथिपोथला फॉल्स, पेड्डा डुकुडु, गुंडम और चालेश्वरम आदि प्रमुख हैं। 
  • यहाँ पाए जाने वाले प्रमुख जीवों में बंगाल टाइगर तेंदुआ, जंगली-चित्तीदार बिल्ली, पैंगोलिन, मगर मगरमच्छ, चीतल , सांभर हिरण , भारतीय रॉक अजगर, भारतीय सितारा कछुआ और भारतीय मोर इत्यादि शामिल हैं।
  • इस टाइगर रिजर्व में दक्षिणी उष्णकटिबंधीय शुष्क मिश्रित पर्णपाती वन से लेकर कांटेदार वन तथा विभिन्न प्रकार की झाड़ियाँ पाई जाती हैं।

प्रश्न  - भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिज़र्व कौन सा है ?

(a) दुधवा टाइगर रिजर्व

(b) पीलीभीत टाइगर रिजर्व

(c) जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व

(d) नागार्जुनसागर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR