चर्चा में क्यों
मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा रेपो रेट में 50 आधार अंक (BPS) की वृद्धि के साथ यह बढ़कर 5.4% हो गया है।
प्रमुख बिंदु
- स्थायी जमा सुविधा (SDF) दर 5.15% और सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर व बैंक दर 5.65% हो गई है।
- वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये जी.डी.पी. विकास अनुमान 7.2% और खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान 6.7% बरकरार रखा गया है।
- भारत से वित्त वर्ष 2023 में 3 अगस्त तक 13.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का बड़ा पोर्टफोलियो बहिर्वाह देखा गया तथा इस दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में 4.7% की गिरावट आई है।
- विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में भारत विश्व में चौथे स्थान पर है।