प्रारम्भिक परीक्षा – रोशनआरा क्लब मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-1 |
संदर्भ
- भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम इतिहास को प्रस्तुत करने वाले दिल्ली के एक सदी पुराने रोशनआरा क्लब को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 29 सितंबर को सील कर दिया।
प्रमुख बिंदु
- डीडीए ने एक बयान में कहा कि रोशनआरा क्लब लिमिटेड के पट्टे की अवधि समाप्त हो जाने के बाद इसे सील किया गया है।
- उत्तरी दिल्ली में इस ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब की स्थापना 15 अगस्त, 1922 को हुई थी और और पिछले साल इसकी स्थापना के 100 साल पूरे हुए।
रोशनआरा क्लब से सम्बंधित विशेष तथ्य
- डीडीए ने 29 सितंबर को एक बयान में कहा कि रोशनआरा क्लब लिमिटेड को ब्रिटिश काल के दौरान काउंसिल में भारत के राज्य सचिव द्वारा 30 वर्षों के लिए वार्षिक किराए के आधार पर दो प्रीमियम मुक्त पट्टे दिए गए थे, जिसे 30-30 वर्षों की दो और अवधियों के लिए, यानी अधिकतम 90 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता था। डीडीए ने कहा, 'पहला पट्टा एक सितंबर 1922 को शुरू हुआ जबकि दूसरा एक जनवरी 1928 को शुरू हुआ।
- क्लब को पट्टे पर दिया गया कुल क्षेत्रफल 23.29 एकड़ था। लीज डीड में 90 वर्ष से अधिक नवीनीकरण या विस्तार का कोई प्रावधान नहीं था।
- इस प्रकार, दोनों पट्टे क्रमशः 31 अगस्त 2012 और 31 दिसंबर 2017 को समाप्त हो गए थे।"
विशेष तथ्य
- यह क्लब भारतीय क्रिकेट को लेकर अपनी पहचान बनाने के अलावा, विश्व सिनेमा के इतिहास में भी अपना विशेष स्थान रखता है।
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर बनी रिचर्ड एटनबरो की चर्चित फिल्म 'गांधी' में रोशनआरा क्लब में क्रिकेट का एक दृश्य बाकी पर फिल्माया गया था।
- कई आस्कर पुरस्कार जीतने वाली एटनबरो की 1982 की फिल्म 'गांधी' का जादू इसके रिलीज के 40 साल से अधिक समय बाद भी दर्शकों पर बरकरार है।
प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- हाल ही में रोशनआरा क्लब को सील कर दिया गया है इसका संबंध है ?
(a) टेनीस से
(b) क्रिकेट से
(c) होंकी से
(d) फुटबाल से
उत्तर : (b)
|