New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Festive Month Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 30th Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Festive Month Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 30th Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

हाइड्रोन परियोजना

(प्रारंभिक परीक्षा : सामान्य विज्ञान)
(मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र-3: सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, कंप्यूटर, रोबोटिक्स, नैनो-टैक्नोलॉजी, बायो-टैक्नोलॉजी और बौद्धिक संपदा अधिकारों से संबंधित विषयों के संबंध में जागरुकता)

संदर्भ

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency : ESA) ने अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट के लिए अपना स्वयं का उपग्रह नेटवर्क विकसित करने के लिए ‘हाइड्रोन’ (HydRON) परियोजना की घोषणा की है।

क्या है हाइड्रोन परियोजना

  • ई.एस.ए. की हाइड्रोन परियोजना अंतरिक्ष में उपग्रहों के बीच डाटा संचारित करने के लिए को लेजर संकेतों (Laser Signals) का उपयोग करके क्रांति लाने की योजना है।
  • यह नेटवर्क लगभग एक टेराबाइट प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड प्रदान करने में सक्षम होगा।
  • हाइड्रोन परियोजना प्रणाली में दो प्रमुख घटक शामिल हैं : 
    • नेटवर्क बनाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान
    • परीक्षण करने के लिए प्रारंभिक प्रदर्शन
  • यह परियोजना निम्न कक्षा (पृथ्वी से 1,000 किमी. ऊपर) और भूस्थिर कक्षा (लगभग 36,000 किमी.) दोनों में उपग्रहों का उपयोग करेगी।

हाइड्रोन परियोजना की विशेषताएँ

  • परंपरागत रूप से उपग्रह अंतरिक्ष से पृथ्वी पर स्थित रिसीवर तक रेडियो संचार संकेत भेजते हैं जो फिर सेलफोन धारकों और हवाई यातायात नियंत्रण जैसी विभिन्न सेवाओं को जानकारी वितरित करते हैं।
    • हाइड्रोन का एक महत्वपूर्ण पहलू उपग्रहों के बीच डाटा संचारित करने के लिए लेजर का उपयोग करना है। 
  • यह दृष्टिकोण डाटा ट्रांसफर को तीव्र गति देने के साथ ही सुरक्षा में भी वृद्धि करता है। 
    • इससे यह साइबर अपराधियों द्वारा सिग्नल के इंटरसेप्ट होने से बच जाता है तथा खराब मौसम में भी यह अप्रभावित रहता है।

हाइड्रोन परियोजना के उद्देश्य 

  • उच्च गति वाले ब्रॉडबैंड को वितरित करने के लिए उपग्रहों का एक स्पूफ-प्रूफ वृहद्-तारामंडल का निर्माण करना 
  • ग्राउंड सिस्टम पर निर्भरता को कम करना और दक्षता एवं विश्वसनीयता को बढ़ाना
  • डाटा की बढ़ती आवश्यकता का समाधान करना
  • ब्रॉडबैंड की कमी वाले दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुँच प्रदान करना 
  • उपयोगकर्ताओं को उच्च-गुणवत्ता वाली वीडियो स्ट्रीमिंग प्रदान करना 

हाइड्रोन परियोजना से यूरोपीय महाद्वीप को लाभ 

  • ई.एस.ए. के अनुसार यह तकनीक यूरोप के ऑप्टिकल दूरसंचार उद्योग को बदल देगी जिससे यूरोप महाद्वीप इस तेजी से बढ़ते बाजार का नेतृत्व करने में सक्षम होगा।
  • यूरोपीय संघ के परिचालन अंतरिक्ष कार्यक्रम और सुरक्षा एजेंसियों जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के ग्राहक हाइड्रोन नेटवर्क के पहले उपयोगकर्ता होने की संभावना है। 
  • स्पेसएक्स के स्टारलिंक ने पहले से ही इसी तरह की तकनीक का उपयोग करके निम्न-पृथ्वी कक्षा के उपग्रहों का एक नेटवर्क स्थापित किया है। 
    • हालाँकि, ई.एस.ए. की हाइड्रोन प्रणाली का लक्ष्य अधिक डाटा क्षमता एवं व्यापक कवरेज है।
  • ई.एस.ए. ने वर्ष 2027 से 2029 के मध्य हाइड्रोन के चरणबद्ध लॉन्च की योजना बनाई है। 
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X