New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

'हाइपरवायरुलेंट' सुपरबग

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी रिपोर्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका सहित 16 देशों में ‘हाइपरवायरुलेन्ट’ सुपरबग के खतरनाक नए स्ट्रेन पर चिंता व्यक्त की है।
  • हाइपरवायरुलेंट सुपरबग : हाइपरवायरुलेंट क्लेबसिएला न्यूमोनिया (HVKP) के नाम से जाना जाने वाला यह सुपरबग स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में भी तेजी से बढ़ने वाले, घातक संक्रमण का कारण बन सकता है।
    • सुपरबग बैक्टीरिया के ऐसे प्रकार हैं जो कई प्रकार के एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति प्रतिरोधी होते हैं।
  • उपस्थित : सामान्य तौर पर, यह सुपरबग मिट्टी और पानी वाले वातावरण के साथ ही मनुष्यों सहित विभिन्न जानवरों के ऊपरी गले और जठरांत्र में पाया जाता है । 
  • प्रभाव : यह निमोनिया, मूत्र पथ के संक्रमण, रक्तप्रवाह संक्रमण और तंत्रिका तंत्र संक्रमण मेनिन्जाइटिस का कारण बनता है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन की चिंताएं : 
    • यह सुपरबग स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के लिए एक बड़ी समस्या है। यह चिकित्सा उपकरणों को दूषित करके कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में संक्रमण का कारण बन सकता है।
    • हाल के वर्षों में, अत्यधिक एंटीबायोटिक एम्पीसिलीन के प्रयोग से बैक्टीरिया में इन दवाओं के प्रति प्रतिरोध विकसित हो गया है।
    • WHO ने इन संक्रमणों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके लिए परीक्षण का विस्तार करने की आवश्यकता पर बल दिया। 
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR