चर्चा में क्यों?
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने इंटरनेशनल काउंसिल फॉर सर्कुलर इकोनॉमी (आईसीसीई) संपादित ‘आई एम सर्कुलर‘ कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

पुस्तक का नाम:
- ‘I Am Circular’ कॉफी टेबल बुक
मुख्य विषयवस्तु (थीम):
- Design to Last – दीर्घकालिक टिकाऊ डिज़ाइन
- Work with Nature – प्रकृति के साथ संतुलित नवाचार
- Use Existing Resources – अपशिष्ट और संसाधनों का प्रभावी उपयोग
उद्देश्य:
- भारत की 30 प्रमुख सर्कुलर इकोनॉमी पहलों को उजागर करना
- तकनीक-संयुक्त सतत विकास को बढ़ावा देना
प्रमुख नवाचार (उदाहरण):
- ई-कचरा पुनर्चक्रण प्लेटफॉर्म
- हरित सामग्री द्वारा कार्बन फुटप्रिंट में कमी
- IoT आधारित सर्कुलर सिस्टम
- डिजिटल रिपेयर व री-यूज़ समाधान
- बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग नवाचार
- रिवर्स लॉजिस्टिक्स व सप्लाई चेन मॉडल
- सर्कुलर टेक्सटाइल समाधानों का विकास
- कचरे से ऊर्जा उत्पादन व स्मार्ट कम्पोस्टिंग सिस्टम
प्रश्न: I Am Circular’ कॉफी टेबल बुक का विमोचन किस मंत्रालय द्वारा किया गया?
(a) पर्यावरण मंत्रालय
(b) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY)
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
|