New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप,2023

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी

संदर्भ-

  • 21 नवंबर,2023 को क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने फाइनल में हमवतन सौरव कोठारी को पारजित कर विश्व आईबीएसएफ बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब 26वीं बार जीता।

IBSF

मुख्य बिंदु-

  • आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप,2023 का आयोजन दोहा(कतर) में किया गया।
  • आडवाणी ने सेमीफाइनल में भारतीय रूपेश शाह को पराजित किया था
  • सौरव कोठारी 2018 में विश्व चैंपियन रहे हैं।
  • कोठारी ने सेमीफाइनल में ध्रुव सितवाला को पराजित किया था।

पंकज आडवाणी-

  • पंकज आडवाणी बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों प्रारूपों में विश्व खिताब जीतने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
  • आडवाणी ने नौवीं बार 'लंबा प्रारूप'( long format) जीता है। उन्होंने एक बार विश्व टीम बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप जीतने के अलावा, आठ मौकों पर 'प्वाइंट प्रारूप' चैम्पियनशिप में जीत हासिल की है।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप,2023 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. इसका आयोजन दोहा(कतर) में किया गया।
  2. आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप,2023 का ख़िताब पंकज आडवाणी ने जीता
  3. पंकज आडवाणी ने फाइनल में ध्रुव सितवाला को पराजित किया। 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

उत्तर- (a)

स्रोत- The Hindu

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR