चर्चा में क्यों?
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसान डाटाबेस को केंद्र में रखते हुए विभिन्न कृषि सेवाओं को निर्मित करने का कार्य शुरू किया है।
प्रमुख बिंदु
- इस संदर्भ में मंत्रालय ‘भारतीय कृषि डिजिटल पारितंत्र’ (India Digital Ecosystem of Agriculture- IDEA) को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है, जो किसान डाटाबेस के निर्माण के लिये एक रूपरेखा तैयार करता है।
- इस दिशा में पहले ही मंत्रालय ने सरकार के विभिन्न विभागों तथा स्तरों पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डाटा का उपयोग कर तथा उन्हें डिजिटल भूमि रिकॉर्ड से जोड़कर किसानों के एक केंद्रीय डाटाबेस के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है।
- प्रस्तावित किसानों के डाटाबेस में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पंजीकृत किसान ही शामिल होंगे।
- यह किसानों की आय बढ़ाने और समग्र रूप से कृषि क्षेत्र की दक्षता में सुधार करने की दिशा में प्रभावी योजना बनाने हेतु सरकार की मदद करेगा।