चर्चा में क्यों?
हाल ही में, पेन आई.आई.टी, यू.एस.ए. (PanIIT USA) द्वारा आई.आई.टी. वैश्विक शिखर सम्मेलन 2020 आयोजित किया गया है।
प्रमुख बिंदु
- आई.आई.टी. वैश्विक शिखर सम्मेलन, 2020 की थीम “द फ्यूचर इज नाउ” (The Future is Now) है। यह सम्मलेन वैश्विक अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, नवाचार, स्वास्थ्य, आवास संरक्षण और सार्वभौमिक शिक्षा जैसे मुद्दों पर केंद्रित है।
- यह एक द्विवार्षिक सम्मलेन है, जिसमें उद्योग, शिक्षा, सरकार तथा विभिन्न क्षेत्र के वक्ताओं को आमंत्रित किया जाता है।
- पेन आई.आई.टी, यू.एस.ए. 20 वर्ष पुराना एक संगठन है, जो इस सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2003 से कर रहा है। इस संगठन को आई.आई.टी. के पूर्व छात्रों की एक स्वयंसेवी टीम द्वारा संचालित किया जाता है।