New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

वर्ष 2023 में प्रवासी भारतीयों ने 120 अरब डॉलर का धन भारत भेजा

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में जारी विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023 में भारत को प्रवासी भारतीयों द्वारा 120 अरब डॉलर धन भेजा गया था 
  • विश्व बैंक के अनुसार भारत में प्रेषित धन 2024 में 3.7 प्रतिशत बढ़कर 124 अरब डॉलर तथा 2025 में 4 प्रतिशत बढ़कर 129 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

MONEY

  • इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक धन प्राप्त करने वाले 5 देशों की सूची 
    1. भारत (120 अरब डॉलर)
    2. मैक्सिको (66 अरब डॉलर)
    3. चीन (50 अरब डॉलर)
    4. फिलीपींस (39 अरब डॉलर)
    5. पाकिस्तान (27 अरब डॉलर)
  • विश्व बैंक के अनुसार भारत को सबसे ज्यादा अमेरिका से धन भेजा जाता है उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात से धन प्राप्त होता है 
    • अन्य देशों में सऊदी अरब, कुवैत, ओमान और कतर देश शामिल है 
  • विश्व में सबसे अधिक प्रवासी भारतीय मूल के (18.7 मिलियन) है  
  • भारत के बाद यूक्रेन (11.9 मिलियन), चीन (11.1 मिलियन) और मैक्सिको (11 मिलियन) का स्थान है 
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR