प्रधानमंत्री श्री मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग द्वारा संयुक्त रूप से भूटान में रुपे कार्ड के दूसरे चरण का शुभारम्भ 20 नवम्बर, 2020 को किया गया।
अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री की भूटान यात्रा के दौरान भारत और भूटान के प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से इस परियोजना के पहले चरण का शुभारम्भ किया था।
भूटान में रुपे कार्ड के पहले चरण के कार्यान्वयन ने पूरे भूटान में ए.टी.एम. और प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) तक भारतीय आगंतुकों की पहुँच को सुगम बनाया है। इसका दूसरा चरण भूटानी कार्डधारकों को भारत में रुपे नेटवर्क का उपयोग करने में समर्थ बनाएगा।
रुपे कार्ड (RuPay card)
रूपे कार्ड, NPCL का एक उत्पाद है। NPCL देश में खुदरा भुगतानों को संचालित करने वाली एक अम्ब्रेला संस्था है। इस कार्ड का शुभारम मार्च, 2012 में किया गया था
रूपे कार्ड पूरे भारत में ए.टी.एम, पी.ओ.एस. उपकरणों और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर व्यापक स्वीकृति के साथ भारत का अपनी तरह का पहला वैश्विक कार्ड भुगतान नेटवर्क है।
भुगतान एवं निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के प्रावधान भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) तथा भारतीय बैंक संघ (IBA) को भारत में एक सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक भुगतान व निपटान प्रणाली के सृजन की शक्ति प्रदान करता है।
वर्तमान में, रूपे कार्ड 1,100 से अधिक बैंकों द्वारा जारी किये जाते हैं जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण और सहकारी बैंक शामिल हैं।