New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना

चर्चा में क्यों ?

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए व्यक्ति से व्यापारी (P2M) तक कम मूल्य वाले भीम-यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना को स्वीकृति दी है।
  • कम मूल्य वाले भीम-यूपीआई लेनदेन (पी2एम) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना को 01.04.2024 से 31.03.2025 तक 1,500 करोड़ रुपये के अनुमानित परिव्यय पर लागू किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल छोटे व्यापारियों के लिए 2,000- तक के यूपीआई (पी2एम) लेनदेन को शामिल किया गया है।

योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन

श्रेणी 2,000 तक के लेनदेन 2,000 से अधिक के लेनदेन

छोटे व्यापारी

शून्य MDR / 0.15% प्रोत्साहन

शून्य MDR / कोई प्रोत्साहन नहीं

बड़े व्यापारी

शून्य MDR / कोई प्रोत्साहन नहीं

शून्य MDR / कोई प्रोत्साहन नहीं

  • छोटे व्यापारियों को 2,000 तक के लेनदेन पर 0.15% का प्रोत्साहन मिलेगा।
  • अधिग्रहण करने वाले बैंकों को दावों का 80% बिना शर्त वितरित किया जाएगा।
  • शेष 20% निम्नलिखित शर्तों पर दिया जाएगा: 
    • 10% प्रोत्साहन तभी मिलेगा जब तकनीकी गिरावट 0.75% से कम होगी।
    • 10% प्रोत्साहन तभी मिलेगा जब सिस्टम अपटाइम 99.5% से अधिक होगा।

योजना के लाभ

  • डिजिटल भुगतान को बढ़ावा – छोटे व्यापारियों को यूपीआई भुगतान स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहन।
  • तेजी से नकदी प्रवाह – डिजिटल भुगतान से व्यापारियों को तत्काल भुगतान प्राप्त होगा।
  • आम नागरिकों को लाभ – बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डिजिटल भुगतान की सुविधा।
  • कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था – डिजिटल ट्रांजैक्शन के औपचारिक होने से पारदर्शिता बढ़ेगी।
  • सुरक्षित और निर्बाध सेवा – बैंकों को उच्च सिस्टम अपटाइम और कम तकनीकी गिरावट बनाए रखने का प्रोत्साहन।

योजना के उद्देश्य

  • स्वदेशी भीम-यूपीआई प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देना।
  • वित्त वर्ष 2024-25 में 20,000 करोड़ के कुल लेनदेन का लक्ष्य।
  • डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचे को मजबूत और सुरक्षित बनाना।
  • ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में यूपीआई की पहुंच बढ़ाना।
  • सिस्टम अपटाइम को उच्च बनाए रखना और तकनीकी गिरावट को कम करना।

पृष्ठभूमि और सरकार की रणनीति

  • डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना वित्तीय समावेशन का प्रमुख हिस्सा है।
  • जनवरी 2020 से भीम-यूपीआई और रूपे डेबिट कार्ड पर MDR शुल्क शून्य कर दिया गया।
  • यूपीआई P2M लेनदेन पर 0.30% तक MDR लागू था, जिसे सरकार वहन कर रही है।

प्रश्न - कम मूल्य वाले भीम-यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना के तहत छोटे व्यापारियों के लिए किस मूल्य तक के यूपीआई लेनदेन को शामिल किया गया है ?

(a) 1,000 रूपए 

(b) 2,000 रूपए

(c) 3,000 रूपए

(d) 4,000 रूपए

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR