New
Diwali Offer - Get upto 75% Discount on all UPSC/PCS Online, Pendrive & Test Series Courses| Call: 9555124124

मुद्रा लोन योजना की सीमा में वृद्धि

चर्चा में क्यों?

  • केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है। 

प्रमुख बिंदु:

  • यह घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में 2024-2025 के केंद्रीय बजट के हिस्से के रूप में की थी। 
  • वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के अनुसार इस योजना के तहत नई ‘तरुण प्लस’ श्रेणी बनाई गई है। 
  • यह श्रेणी उद्यमियों को 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक के लोन देगी।
  • इसके लिए वही उद्यमी पात्र होंगे जिन्होंने पिछले तरुण लोन चुका दिए हैं। 
  • यह पहल एक मजबूत उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार की चल रही प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY):   

  • इस योजना को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया था।
  • यह लघु व्यवसाय उद्यमों के लिये 10 लाख रुपए तक Collateral-free संस्थागत ऋण प्रदान करता है।
  • यह ऋण देने वाले सदस्य संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाता है; जैसे-
    • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों
    • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों 
    • गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों
    • सूक्ष्म वित्त संस्थानों 
  • इस ऋण का उपयोग निम्न गतिविधियों हेतु किया जा सकता है।
    • विनिर्माण
    • व्यापार
    • सेवा क्षेत्र
    • कृषि में आय-अर्जक गतिविधि
  • अभी तक इसके तहत 3 तरह के ऋण दिए जाते थे-
    • शिशु (50,000 रुपए तक का ऋण)
    • किशोर (50,000 रुपए और 5 लाख रुपए के बीच ऋण)
    • तरुण (5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच ऋण)

प्रश्न  - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत कब की गई थी ?

(a) वर्ष 2010

(b) वर्ष 2014

(c) वर्ष 2015

(d) वर्ष 2019

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X