इसे भी जानिए!
- प्रधानमंत्री की हालिया रूस यात्रा के दौरान जारी ‘2030 तक की अवधि के लिए रूस-भारत आर्थिक सहयोग के रणनीतिक क्षेत्रों के विकास पर संयुक्त वक्तव्य’ का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश एवं धन प्रेषण को आसान व सुविधाजनक बनाने के लिए नौ विशिष्ट क्षेत्रों से निपटना है।
- इस वक्तव्य में जल्द-से-जल्द रूस, बेलारूस, आर्मेनिया, कजाकिस्तान व किर्गिस्तान की सदस्यता वाले समूह यूरेशियन आर्थिक संघ (EAEU) के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का भी उल्लेख किया गया है।
|