New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

भारत और ADB के बीच 98 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता

चर्चा में क्यों 

  • हाल ही में,भारत और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 98 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए।
  • यह समझौता बागवानी फसल किसानों की प्रमाणित रोग-मुक्त रोपण सामग्री तक पहुंच में सुधार के लिए किया गया है।
  • इससे उनकी फसलों की उपज, गुणवत्ता और जलवायु प्रभावों के प्रति लचीलापन बढ़ेगा।
  • यह परियोजना भारत सरकार के आत्मनिर्भर स्वच्छ पौध कार्यक्रम (CPP) का समर्थन करती है।
    • ये पौधों के स्वास्थ्य प्रबंधन को बेहतर बनाता है।
  • इस परियोजना में निजी नर्सरियों, शोधकर्ताओं, राज्य सरकारों और उत्पादकों के संघों के साथ गहन परामर्श शामिल होगा।
  • पौध स्वास्थ्य प्रबंधन से किसानों को जलवायु परिवर्तन के अनुकूल ढलने में भी मदद मिलेगी
    • क्योंकि बढ़ते तापमान से न केवल कठोर मौसम की घटनाएं होती हैं
      • बल्कि कीट और रोग व्यवहार पर भी असर पड़ता है।
  • इस परियोजना के तहत स्वच्छ पौध प्रमाणन योजना शुरू की जाएगी।
  • निजी नर्सरियों को मान्यता दी जाएगी और उनकी रोपण सामग्री का परीक्षण और प्रमाणन किया जाएगा। 
  • इसे राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के माध्यम से कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा।

एशियाई विकास बैंक 

  • यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित एक क्षेत्रीय बहुपक्षीय संस्था है। 
  • यह सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है 
  • स्थापना - वर्ष 1966
  • सदस्य - 68 
  • मुख्यालय – मनीला(फिलीपींस)

प्रश्न- हाल ही में भारत सरकार ने बागवानी फसल को लेकर निम्नलिखित में से किस संगठन के साथ समझौता किया है?

(a) वर्ल्ड बैंक 

(b) आईएमएफ 

(c) एडीबी

(d) डब्ल्यूएचओ 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X