भारत और कोलंबिया में फिल्म उद्योग साझेदारी के लिए समझौता
चर्चा में क्यों ?
हाल ही में भारत और कोलंबिया ने फिल्म उद्योग के बीच साझेदारी को बढ़ाने के लिए ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर किये।
इस समझौते पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन और भारत में कोलंबिया गणराज्य के विदेश उप मंत्री जॉर्ज एनरिक रोजास रोड्रिग्ज ने हस्ताक्षर किए।
भारत इससे पहले विश्व के 16 अन्य देशों के साथ ऑडियो-विज़ुअल सह-निर्माण समझौता कर चुका है।
ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण समझौता
ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण समझौता भारत और कोलंबिया के फिल्म निर्माताओं को दूसरे देश में फिल्म शूटिंग करने की अनुमति देगा।
यह समझौता दोनों देशों के फ़िल्म निर्माताओं को एक साझा प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा, जिससे वे अपने सृजनात्मक और तकनीकी संसाधनों को साझा कर सकेंगे।
इस समझौते से दोनों देशों के उत्पादकों को सह-निर्माण के लिए अपने रचनात्मक, कलात्मक, तकनीकी, वित्तीय और विपणन संसाधनों को एक साथ लाने में लाभ मिलने की उम्मीद है।
इससे कला और संस्कृति का आदान-प्रदान भी होगा और दोनों देशों के लोगों के बीच सद्भावना पैदा होगी, जिससे सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।
यह दुनिया भर में पसंदीदा फिल्म शूटिंग गंतव्य के रूप में भारत की संभावनाओं को बढ़ाएगा और देश में विदेशी मुद्रा का प्रवाह बढ़ाएगा।
इस समझौते से फिल्म निर्माण के लिए पारदर्शी फंडिंग भी होगी और कोलंबियाई बाजार में भारतीय फिल्मों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा
कोलंबिया
कोलंबिया दक्षिण अमेरिका में स्थित एक देश है।
इसकी सीमा इक्वाडोर, पेरू, ब्राजील, पनामा और वेनेजुएला से लगती है
राजधानी – बोगोटा
मुद्रा - कोलम्बियाई पेसो (COP)
प्रश्न - हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण समझौता किया ?