New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

भारत-इंडोनेशिया द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी का विस्तार

(प्रारम्भिक परीक्षा: सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र; राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम)

  • 03 मई, 2024 को नई दिल्ली में 7वीं भारत-इंडोनेशिया संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की बैठक संपन्न हुई।
  • इस सप्ताह की शुरुआत में, दोनों देशों द्वारा राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75वें वर्ष को चिह्नित करते हुए जकार्ता में पहली बार "भारत-इंडोनेशिया रक्षा उद्योग प्रदर्शनी-सह-सेमिनार" का आयोजन भी किया गया था।

partnership_expanded

रक्षा सहयोग का विस्तार

  • संयुक्त समिति की बैठक में रक्षा उद्योग, समुद्री सुरक्षा और बहुपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति हुई है।
  • बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के बढ़ते दायरे पर संतोष व्यक्त किया।
  • रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि "रक्षा सहयोग और रक्षा उद्योग सहयोग पर कार्य समूहों की बैठकों में विचार-विमर्श की गई विभिन्न द्विपक्षीय पहलों पर हुई प्रगति की भी सह-अध्यक्षों द्वारा समीक्षा की गई"।
  • इंडोनेशिया के महासचिव ने अपनी भारत यात्रा में भारत फोर्ज, महिंद्रा डिफेंस और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड जैसे अन्य भारतीय रक्षा उद्योग भागीदारों के साथ भी विचार-विमर्श किया और अनुसंधान और संयुक्त उत्पादन में सहयोग के माध्यम से रक्षा औद्योगिक क्षमताओं को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की है।
  • भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है और वे भारत-प्रशांत(Indo-Pacific) के साझा दृष्टिकोण पर पहुंचे हैं।
  • वर्तमान समय में, इस साझेदारी की विशेषता द्विपक्षीय और बहुपक्षीय क्षेत्र में बंद सहयोग है, जिसमें लगातार उच्च-स्तरीय बातचीत भी शामिल है। इंडोनेशिया भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भागीदार है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR