New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

भारत नवाचार शिखर सम्मेलन - टीबी उन्मूलन के लिए अग्रणी समाधान

चर्चा में क्यों?

  • भारत नवाचार शिखर सम्मेलन - टीबी उन्मूलन के लिए अग्रणी समाधान का आयोजन किया गया।
  • यह सम्मेलन 18 से 19 मार्च, 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इसका उद्घाटन किया।
  • इस शिखर सम्मेलन का आयोजन स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग - भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (DHR-ICMR) और केंद्रीय टीबी प्रभाग (CTD), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य 2025 तक टीबी उन्मूलन की दिशा में भारत की प्रगति को गति देना है।

क्षय रोग (टीबी) के बारे में:

  • यह एक संक्रामक रोग है। 
  • कारक: मुख्य रूप से माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु। 
  • संचरण: हवा के माध्यम से। 
    • जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता, छींकता या थूकता है।
  • प्रभावित अंग: मुख्य रूप से फेफड़ा; लेकिन शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित कर सकता है।
  • सामान्य लक्षण : 
    • लंबे समय तक खांसी, अक्सर तीन सप्ताह या उससे अधिक समय तक
      • इसमें रक्त से सना हुआ थूक शामिल हो सकता है।
    • सीने में बेचैनी या दर्द, जो अक्सर खांसने से बढ़ जाता है
    • कमज़ोरी व थकान की स्थिति 
    • थोड़े समय में वजन का घटना
    • लगातार हल्का बुखार या बीच-बीच में बुखार आना
    • नींद के दौरान अत्यधिक पसीना आना
  • उपचार: 
    • मुख्य रूप से एंटीबायोटिक दवाओं के संयोजन से 
    • एंटीबायोटिक दवाओं में शामिल हैं-
      • आइसोनियाज़िड (Isoniazid)
      • रिफ़ैम्पिन (Rifampin)
      • पाइराज़िनामाइड (Pyrazinamide)
      • एथेम्बुटोल (Pyrazinamide)
      • स्ट्रेप्टोमाइसिन (Streptomycin)
    • उपचार आमतौर पर 4 से 6 महीने तक चलता है। 

प्रश्न. भारत नवाचार शिखर सम्मेलन - टीबी उन्मूलन के लिए अग्रणी समाधान कहां आयोजित हुआ?

(a) मुंबई

(b) नई दिल्ली

(c) चेन्नई

(d) बेंगलुरु

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR