New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

भारत राष्ट्रीय साइबर अभ्यास 2024 का समापन

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में,भारत राष्ट्रीय साइबर अभ्यास 2024 आयोजन का सफलतापूर्वक समापन हो गया है।
  • इसका आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के सहयोग से नई दिल्ली में हुआ।
  • यह कार्यक्रम भारत के साइबर सुरक्षा परिदृश्य में एक ऐतिहासिक उपलब्धि रहा है।
  • इसने साइबर-रोधी, सहयोग और नवाचार में नए मानक स्थापित किए हैं। 
  • इस पहल के तहत 600 से अधिक प्रशिक्षित प्रतिभागियों को एक साथ लाया गया हैं।
  • इनके अलावा साइबर सुरक्षा पेशेवरों, नीति निर्माताओं, रक्षा कर्मियों, शिक्षाविदों और उद्योग प्रमुखों को भी शामिल किया गया।
  • इनको सामूहिक रूप से भारत की साइबर सुरक्षा तत्परता को मजबूत बनाने के लिए एक साथ एक मंच प्रदान किया गया।
  • इस कार्यक्रम में दो प्रमुख उपलब्धियां शामिल रहीं: 
    • राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संदर्भ प्रारूप का शुभारंभ 
    • राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित भारत राष्ट्रीय साइबर रेंज 1.0 का उद्घाटन। 
  • इन पहलों के साथ-साथ भारत साइबर सुरक्षा स्टार्टअप प्रदर्शनी ने रणनीतिक चर्चाओं के लिए मंच प्रदान किए और;
    • साइबर सुरक्षा में अत्याधुनिक नवाचारों का प्रदर्शन भी किया।

प्रश्न- भारत राष्ट्रीय साइबर अभ्यास का आयोजन कहाँ हुआ था?

(a) बेंगलूरु

(b) नई दिल्ली

(c) हैदराबाद

(d) सूरत

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X