(सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 2 भारत एवं इसके पड़ोसी- संबंध तथाद्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह और भारत से संबंधित और/अथवा भारत के हितों को प्रभावित करने वाले करार)
संदर्भ
हाल ही में, भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने सेनेगलकी आधिकारिक यात्रा की है। भारत की तरफ से सेनेगल की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा है। विदित है कि इसी वर्ष दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं।
प्रमुख समझौते
- इस यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को मज़बूत करने के लिये दोनों पक्षों द्वारा तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गए।
- पहला समझौता राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिये वीजा मुक्त व्यवस्था से संबंधित है,जो अधिकारियों/राजनयिकों की निर्बाध यात्रा के माध्यम से दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करेगा।
- दूसरा समझौता 2022-26 की अवधि के लिये सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के नवीनीकरण से संबंधित है।
- तीसरा समझौता युवा मामलों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने से संबंधित है।यह सूचना, ज्ञान और युवाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से दोनों देशों के लिये पारस्परिक रूप से लाभकारी होगा।
द्विपक्षीय संबंध
सांस्कतिक संबंध
- सेनेगल की राजधानी डकार में उद्यमिता प्रशिक्षण और विकास केंद्र (CEDT) के उन्नयन के दूसरे चरणको मंजूरी दी गई है।उल्लेखनीय है कि सी.ई.डी.टी. की स्थापना वर्ष 2002 में भारतीय अनुदान सहायता के तहत की गई थी।
- सी.ई.डी.टी.में सेनेगल एवं 19 अन्य अफ्रीकी देशों से प्रत्येक वर्ष लगभग 1000 युवाछह अलग-अलग विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
- उच्च अध्ययन के लिये भारत आने वाले अफ्रीकी विद्यार्थियों को ई-विद्या भारती एवं ई-आरोग्य भारती (ई-वीबीएबी)जैसी टेली-शिक्षा और टेली-चिकित्सा पहलों का लाभ मिल रहा है।
आर्थिक संबंध
- भारत-सेनेगल का द्विपक्षीय व्यापारकोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले एक वर्ष के दौरान 37%की वृद्धि के साथ 5 बिलियन डॉलर का हो गया है।
- दोनों देशों के मध्य व्यापार में विविधता लाने के लिये विशेष रूप से कृषि,तेल एवं गैस,स्वास्थ्य,रेलवे,खनन,रक्षा,हरित ऊर्जा आदि क्षेत्रों पर ध्यान दिया जा रहा है।
- भारत सेनेगल से उर्वरकों के महत्त्वपूर्ण घटकों में से एक फॉस्फेट काव्यापकमात्रा में आयात करता है।
सहयोग केअन्य बिंदु
- लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के साझा मूल्य दोनों देशों के बीच मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंधों के आधार हैं।
- दोनों देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन एवं ‘एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड’ पहल के तहत आपस में सहयोग करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दे रहे हैं।
- विकासशील एवं अविकसित देशों के प्रासंगिक मुद्दों को वैश्विक मंच पर मजबूती से उठाने के लिये गुटनिरपेक्ष आंदोलन को फिर से सक्रिय करने की आवश्यकता है, जिसके लिये दोनों देशों का आपस में सहयोग अपेक्षित है।
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में भारत की स्थायी सदस्यता के लिये सेनेगल ने अपना समर्थन प्रदान किया है।
- आतंकवाद के विरुद्ध लड़ने और सीमा पार आतंकवाद के खतरे से निपटने के लियेदोनों देशों में सहयोग महत्त्वपूर्ण है।