कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) के सहयोग से नई दिल्ली में ‘इंडिया स्किल्स एक्सेलेरेटर’ (India Skills Accelerator) पहल प्रारंभ की है।
इंडिया स्किल्स एक्सेलेरेटर पहल के बारे में
- यह एक राष्ट्रीय सार्वजनिक-निजी सहयोग मंच के रूप में कार्य करेगा। इसके द्वारा कौशल विकास के अंतरालों को कम करने, आजीवन शिक्षा में निवेश एवं सरकार व उद्योग के मध्य सहयोग को बढ़ावा देने जैसे प्रमुख कार्यों पर जोर दिया जाएगा।
- इस पहल की प्रशासनिक संरचना में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के प्रमुख हितधारक शामिल हैं।
इंडिया स्किल्स एक्सेलेरेटर पहल का प्रमुख उद्देश्य
- इसका उद्देश्य तीन महत्वपूर्ण स्तरों पर परिवर्तन को उत्प्रेरित करना है:
- भविष्य की कौशल आवश्यकताओं के बारे में जागरूकता में सुधार और मानसिकता में बदलाव करना
- हितधारकों के बीच सहयोग एवं ज्ञान साझाकरण को बढ़ाना
- अधिक अनुकूल एवं उत्तरदायी कौशल पारितंत्र का समर्थन करने के लिए संस्थागत संरचनाओं व नीति ढाँचे को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध होना
- रणनीतिक फोकस क्षेत्र : समावेशी कौशल उन्नयन, आजीवन शिक्षा में निवेश, ए.आई., रोबोटिक्स और ऊर्जा जैसे उच्च विकास वाले क्षेत्रों के साथ संरेखण।
इंडिया स्किल्स एक्सेलेरेटर पहल का महत्त्व
- कौशल अंतराल को कम करने, भारत की डिजिटल आधारित अर्थव्यवस्था के विकास और वैश्विक बदलावों के अनुरूप भारत के कार्यबल को तैयार करने में मदद करना
- कौशल विकास की वैश्विक महत्वाकांक्षा को परिणामों में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना