New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

भारत-उज्बेक सैन्य अभ्यास ' डस्टलिक'

चर्चा में क्यों?

हाल ही में भारत-उज्बेक संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डस्टलिक' का छठा संस्करण पुणे के औंध में स्थित भारतीय सेना के विदेशी प्रशिक्षण नोड में शुरू हुआ।

डस्टलिक अभ्यास 2025 के बारे में:

  • संस्करण : छठा
  • आयोजन : पुणे, भारत
  • अवधि : 16-28 अप्रैल 
  • अभ्यास का उद्देश्य: 
    • आतंकवादियों द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्रों की मुक्ति के लिए भारतीय और उज्बेक बलों का संयुक्त आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन।
    • केंद्रित क्षेत्र: अर्ध-शहरी सेटिंग में संयुक्त बहु-डोमेन उप-पारंपरिक ऑपरेशन।

डस्टलिक अभ्यास 2024:

  • अप्रैल 2024 में उज्बेकिस्तान के टर्मेज़ जिले में आयोजित किया गया था।

डस्टलिक अभ्यास का इतिहास:

  • पहला डस्टलिक अभ्यास 2019 में उज्बेकिस्तान में आयोजित हुआ था।
  • शुरुआत में यह केवल सेना अभ्यास था, 
    • लेकिन बाद में वायु सेना की टुकड़ी भी इसमें शामिल हो गई।
  • यह अभ्यास भारत और उज्बेकिस्तान द्वारा बारी-बारी से आयोजित किया जाता है।
  • यह वार्षिक आधार पर होता है।

प्रश्न: भारत-उज्बेक संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डस्टलिक' का छठा संस्करण कहां शुरू हुआ?

(a) दिल्ली

(b) पुणे

(c) मुंबई

(d) जयपुर

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X