New
Delhi Centre : GS Foundation Batch, Starting from 30th Sept. 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

भारत उज्बेकिस्तान द्विपक्षीय निवेश संधि

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर किए गए। 
  • यह संधि उज़्बेकिस्तान में भारतीय निवेश और भारत में उज़्बेकिस्तान के  निवेश के हितों की सुरक्षा के लिए एक रूपरेखा प्रदान करेगी 
  • यह संधि, एक देश द्वारा दूसरे देश में किए गए निवेश को कानूनी सुरक्षा प्रदान करती है।
  • यह संधि विवाद की स्थिति में एक स्वतंत्र मध्यस्थता तंत्र का भी प्रावधान करती है।

उज्बेकिस्तान

  • उज्बेकिस्तान मध्य एशिया में स्थित एक देश है 
  • यह सोवियत संघ के विघटन के बाद एक स्वत्रन्त्र राष्ट्र बना 
  • यह एक स्थल-रुद्ध देश है 
  • इसकी सीमा ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान से लगती है  
  • राजधानी - ताशकंद 
  • मुद्रा – सोम

प्रश्न  -  निम्नलिखित में से किस देश की सीमा उज्बेकिस्तान से नहीं लगती है ?

(a) ताजिकिस्तान 

(b) अफगानिस्तान

(c) किर्गिस्तान

(d) रूस

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR