लोकसभा चुनाव के परिणामों की अनिश्चितता के बीच ‘भारत VIX’ सूचकांक लगातार बढ़ रहा है, जिससे शेयर बाजार में अस्थिरता की आशंका भी बढ़ रही है।
क्या है भारत VIX इंडेक्स
- ‘भारत VIX’ निफ्टी सूचकांक ऑप्शन कीमतों पर आधारित एक अस्थिरता सूचकांक है जो अगले 30 दिनों में भारतीय शेयर बाजार में अपेक्षित अस्थिरता का मापन करता है।
- इसे प्राय: ‘फियर सूचकांक’ (Fear Index) के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह बाजार की भविष्य की अस्थिरता के बारे में निवेशकों की भावनाओं को दर्शाता है।
- भारत VIX सूचकांक का उच्च स्तर निवेशकों के लिए शेयर की कीमतों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव की अनिश्चितता एवं जोखिम का संकेत देता है।
- इसके विपरीत निम्न भारत VIX सूचकांक अपेक्षाकृत स्थिर बाजार स्थितियों की उम्मीदों को इंगित करता है।
- ‘VIX’ का ट्रेडमार्क शिकागो बोर्ड ऑप्शंस एक्सचेंज (CBOE) के पास है और स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने CBOE की अनुमति से राष्ट्रीय शेयर बाज़ार (NSE) को भारत VIX के नाम से और भारत VIX से संबंधित उद्देश्यों के लिए इस चिह्न का उपयोग करने का लाइसेंस दिया है।

भारत VIX सूचकांक के बढ़ने का कारण
- घरेलू कारक : प्राथमिक घरेलू कारक मौजूदा लोकसभा चुनाव
- वैश्विक कारक : बढ़ती हुई अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड और भू-राजनीतिक तनाव