भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान को सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी पुरस्कार
चर्चा में क्यों ?
हाल ही में भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान (IISR) को सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी पुरस्कार प्रदान किया गया
IISR को यह पुरस्कार बागवानी विज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया
'तत्काल घुलनशील हल्दी युक्त मसाला सुगंधित दूध पाउडर बनाने की प्रक्रिया' नामक प्रौद्योगिकी, IISR के बागवानी विज्ञान प्रभाग के अंतर्गत शीर्ष पांच प्रौद्योगिकियों में से एक है
IISR द्वारा इस तकनीक का व्यवसायीकरण मालाबार क्षेत्रीय सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के साथ किया जा चुका है।
भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान
यह मसालों पर अनुसंधान के लिए समर्पित एक प्रमुख संस्थान है।
स्थापना – वर्ष 1986
मुख्यालय – कोझिकोड(केरल)
यह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) का एक घटक निकाय है