New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड

चर्चा में क्यों ?

bbssl

  • केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय ने बहु-राज्य सहकारी समिति  अधिनियम, 2002 के अंतर्गत वर्ष 2003 भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) की स्थापना की है। 
  • इसे इफको, कृभको, नेफेड, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा प्रवर्तित किया जाता है।  
  • BBSSL की आरंभिक चुकता पूंजी 250 करोड़ रुपये है, जिसमें पांचों प्रवर्तकों का 50-50 करोड़ रुपये का योगदान है
  • भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) के कार्य - 
    • बीजों के उत्पादन, परीक्षण, प्रमाणन, खरीद, प्रसंस्करण, भंडारण, ब्रांडिंग, लेवलिंग और पैकेजिंग पर फोकस करना 
    • फसल की पैदावार में सुधार लाने और स्वदेशी प्राकृतिक बीजों के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक प्रणाली विकसित करना 
    • प्रमाणित बीजों के उत्पादन में किसानों की भूमिका सुनिश्चित करके बीज प्रतिस्थापन दर और विविध प्रतिस्थापन दर को बढ़ाना 
    • सहकारी समितियों के माध्यम से भारत में गुणवत्ता संपन्न बीजों के उत्पादन को बढ़ाना 
    • सहकारी समितियों के नेटवर्क के माध्यम से एकल ब्रांड के तहत गुणवत्ता वाले बीजों का उत्पादन, खरीद और वितरण करना 
    • आयातित बीजों पर निर्भरता कम करना 
    • कृषि उत्पादन में वृद्धि करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना 
      • इससे “मेक इन इंडिया” को बढ़ावा मिलेगा और देश आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होगा।

प्रश्न - भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) की स्थापना कब हुई ?

(a) वर्ष 2000

(b) वर्ष 2001

(c) वर्ष 2002

(d) वर्ष 2003

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR