New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization - ISRO)

  • मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक
  • स्थापना और विकास (Establishment & Evolution):
    • 1962: भारत में अंतरिक्ष अनुसंधान की शुरुआत, INCOSPAR (भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति - Indian National Committee for Space Research) की स्थापना, जिसका नेतृत्व डॉ. विक्रम साराभाई ने किया।
    • 1969: इसरो (ISRO) की स्थापना, INCOSPAR का स्थान लिया।
    • 1972: इसरो को अंतरिक्ष विभाग (Department of Space - DOS) के अधीन लाया गया।
  • अंतरिक्ष विभाग सीधे प्रधानमंत्री के अधीन कार्य करता है।

इसरो का उद्देश्य (Mandate of ISRO):

  • राष्ट्रीय आवश्यकताओं के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (Space Technology) का विकास और उपयोग।
  • संचार (Communication), टेलीविज़न (Television), सैन्य निगरानी (Military Surveillance), जलवायु निगरानी (Climate Monitoring), आपदा प्रबंधन (Disaster Management), नेविगेशन (Navigation), शिक्षा (Education) और स्वास्थ्य (Health) के क्षेत्रों में योगदान।
  • स्वदेशी उपग्रह (Indigenous Satellites) और प्रक्षेपण यान (Launch Vehicle) का विकास।

इसरो का प्रशासनिक ढांचा (Administrative Structure of ISRO)

  • इसरो एक संगठित और बहु-स्तरीय प्रशासनिक ढांचे (multi-level administrative structure) के तहत कार्य करता है, जिसमें विभिन्न स्तरों पर निर्णय-निर्माण (decision making) और कार्यान्वयन (implementation) किया जाता है।

प्रधानमंत्री (Prime Minister)

  • अंतरिक्ष विभाग (Department of Space - DOS) सीधे प्रधानमंत्री के अधीन कार्य करता है।
  • सभी प्रमुख नीतियाँ (policies) और रणनीतियाँ (strategies) केवल प्रधानमंत्री की स्वीकृति के बाद लागू की जाती हैं।

अंतरिक्ष विभाग (Department of Space - DOS)

  • 1972 में स्थापित किया गया।
  • इसका कार्य इसरो और इसकी संबंधित संस्थाओं के लिए नीतिगत निर्णय (policy-making), बजट (budget), निगरानी (monitoring) और दिशा-निर्देश (direction) देना है।
  • इसरो का संचालन (operation) इस विभाग के माध्यम से किया जाता है।

अंतरिक्ष आयोग (Space Commission)

  • अंतरिक्ष कार्यक्रमों (space programs) की योजना, पर्यवेक्षण (supervision) और समीक्षा (review) करने वाली सर्वोच्च संस्था (apex body) है।
  • अंतरिक्ष नीति (space policy), संसाधनों का आवंटन (allocation of resources) और परियोजनाओं की प्राथमिकता (priority of projects) तय करता है।
  • इसका अध्यक्ष (Chairman) इसरो के अध्यक्ष (ISRO Chairman) होते हैं।

इसरो अध्यक्ष (Chairman of ISRO)

  • इसरो के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी (chief administrative officer) होते हैं।
  • ये अंतरिक्ष विभाग (Department of Space) के सचिव (Secretary) और अंतरिक्ष आयोग (Space Commission) के अध्यक्ष भी होते हैं।
  • मुख्य अंतरिक्ष अभियानों (major space missions) की निगरानी (monitoring), योजनाओं को लागू करना (implementation of plans) और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग (national and international cooperation) उनके अधीन आता है।

इसरो की प्रमुख इकाइयाँ (Major Units of ISRO):

  • विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre - VSSC) – केरल
  • सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Spatial Satellite Launch Centre - SDSC SHAR), श्रीहरिकोटा – आंध्र प्रदेश
  • इसरो उपग्रह केंद्र (ISRO Satellite Centre - ISAC), बेंगलुरु
  • तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र (Liquid Propulsion Systems Centre - LPSC) – केरल
  • राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (National Remote Sensing Centre - NRSC) – हैदराबाद
  • अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (Space Applications Centre - SAC) – अहमदाबाद

इसरो के अधीन स्वायत्त संस्थाएँ (Autonomous Bodies under ISRO)

  • भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST - Indian Institute of Space Science & Technology)
    • उद्देश्य (Objective): अंतरिक्ष विज्ञान (space science) में उच्च शिक्षा (higher education) और अनुसंधान (research) को बढ़ावा देना।
    • स्थान (Location): तिरुवनंतपुरम, केरल।
    • विशेषता (Specialty): इसरो की आवश्यकताओं के अनुसार वैज्ञानिकों (scientists) और अभियंताओं (engineers) को तैयार करना।
  • राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला (NARL - National Atmospheric Research Laboratory)
    • उद्देश्य (Objective): वायुमंडलीय विज्ञान (atmospheric science) में अनुसंधान और विकास (research and development)।
    • स्थान (Location): तिरुपति, आंध्र प्रदेश।
    • कार्य (Function): जलवायु अध्ययन (climate studies) और वायुमंडलीय प्रक्रियाओं (atmospheric processes) की निगरानी (monitoring)।
  • उत्तर-पूर्व अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (NE-SAC - North Eastern Space Applications Centre)
    • उद्देश्य (Objective): अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (space technology) के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत (Northeast India) का विकास।
    • स्थान (Location): शिलांग, मेघालय।
    • कार्य (Function): प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन (management of natural resources) और आपदा निगरानी (disaster monitoring)।
  • भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL - Physical Research Laboratory)
    • उद्देश्य (Objective): मौलिक (fundamental) और अंतरिक्ष विज्ञान (space science) में अनुसंधान।
    • स्थान (Location): अहमदाबाद, गुजरात।
    • क्षेत्र (Field): खगोल विज्ञान (astronomy), भौतिकी (physics), और ग्रहों के अध्ययन (planetary studies)।
  • इन-स्पेस (IN-SPACe - Indian National Space Promotion and Authorization Centre)
    • उद्देश्य (Objective): निजी क्षेत्र (private sector) की भागीदारी को बढ़ावा देना।
    • कार्य (Function): निजी कंपनियों (private companies) को अंतरिक्ष गतिविधियों (space activities) के लिए अनुमति (permission) और समर्थन (support) प्रदान करना।
    • हालिया पहल (Recent Initiatives): स्टार्टअप (startups) और निजी कंपनियों को इसरो संसाधनों (ISRO resources) तक पहुँच प्रदान करना।

इसरो की वाणिज्यिक शाखाएँ (Commercial Wings of ISRO)

एंट्रिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (Antrix Corporation Ltd.)

  • स्थापना (Established): 1992
  • उद्देश्य (Objective): इसरो की पुरानी वाणिज्यिक शाखा (old commercial wing of ISRO)।
  • कार्य (Function):
  • इसरो के अंतरिक्ष उत्पादों और सेवाओं का अंतरराष्ट्रीय विपणन (international marketing)।
  • विदेशी उपग्रहों का प्रक्षेपण (launch of foreign satellites), डेटा सेवाएँ (data services) और संचार सेवाओं (communication services) का व्यवसाय।
  • स्थिति (Status): इसरो और वैश्विक ग्राहकों (global customers) के बीच एक मध्यस्थ (intermediary) के रूप में कार्य करता है।

न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL - NewSpace India Ltd.)

  • स्थापना (Established): 2019
  • उद्देश्य (Objective): इसरो के वाणिज्यिक कार्यों (commercial operations) को आधुनिक बनाना।
  • कार्य (Function):
  • भारतीय उद्योगों (Indian industries) को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (space technology) में भागीदार बनाना।
  • पीएसएलवी (PSLV) और जीएसएलवी (GSLV) जैसे प्रक्षेपण यान (launch vehicles) का वाणिज्यिक प्रक्षेपण (commercial launch)।
  • संचार उपग्रहों (communication satellites) और रिमोट सेंसिंग सेवाओं (remote sensing services) के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ाना।
  • इसरो द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों (technologies developed by ISRO) को निजी कंपनियों (private companies) को हस्तांतरित (transfer) करना।

इसरो के प्रमुख मिशन (Major Missions of ISRO)

  • आर्यभट्ट (Aryabhata) – 1975
    • भारत का पहला उपग्रह (India's first satellite), जिसे सोवियत संघ (Soviet Union) से प्रक्षेपित (launched) किया गया।
  • एसएलवी-3 (SLV-3 - Satellite Launch Vehicle) – 1980
    • भारत का पहला स्वनिर्मित (indigenously built) उपग्रह प्रक्षेपण यान (satellite launch vehicle)।
    • इसके द्वारा रोहिणी उपग्रह (Rohini satellite) को पृथ्वी की कक्षा (Earth's orbit) में स्थापित किया गया।
  • इन्सैट श्रृंखला (INSAT Series - Indian National Satellite System)
    • INSAT-1A से शुरू हुई उपग्रहों की एक श्रृंखला।
    • उपयोग (Uses): संचार (communication), मौसम विज्ञान (weather forecasting), टेलीविजन (television) और आपदा प्रबंधन (disaster management)।
  • आईआरएस श्रृंखला (IRS Series - Indian Remote Sensing Satellites)
    • उद्देश्य (Objective): भूमि उपयोग (land use), कृषि (agriculture), जल संसाधन (water resources), पर्यावरण (environment) और वनस्पति (vegetation) की निगरानी करना।
    • भारत का अपना रिमोट सेंसिंग नेटवर्क (India's own remote sensing network)।
  • चंद्रयान-1 (Chandrayaan-1) – 2008
    • भारत का पहला चंद्र मिशन (India's first lunar mission)।
    • चंद्रमा पर जल अणुओं (water molecules) की खोज (discovery) की।
    • इसे PSLV-C11 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया।
  • मंगलयान (Mangalyaan - Mars Orbiter Mission, MOM) – 2013
    • भारत का पहला मंगल मिशन (India’s first Mars mission), जो एक ही प्रयास में सफल हुआ।
    • भारत मंगल की कक्षा में पहुंचने वाला पहला एशियाई देश (first Asian country) और विश्व का चौथा देश (fourth country in the world) बना।
  • चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) – 2019
    • चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव (South Pole) पर उतरने का प्रयास।
    • परिणाम (Outcome): ऑर्बिटर (Orbiter) सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है, लेकिन लैंडर विक्रम (Lander Vikram) की सॉफ्ट लैंडिंग असफल रही।
    • ऑर्बिटर से प्राप्त डेटा द्वारा चंद्रमा की सतह का अध्ययन जारी।
  • चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) – 2023
    • चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भारत का पहला सफल सॉफ्ट लैंडिंग मिशन (India's first successful soft landing mission)।
    • भारत चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा देश बना।
    • लैंडर विक्रम (Lander Vikram) और रोवर प्रज्ञान (Rover Pragyan) ने चंद्रमा पर सफलतापूर्वक कार्य किया।
  • आदित्य-L1 (Aditya-L1) – 2023
    • भारत का पहला सौर मिशन (India's first Sun mission)।
    • उद्देश्य (Objective): सूर्य के बाहरी वातावरण (Corona - कोरोना) और अन्य गतिविधियों का अध्ययन।
    • इसे लैग्रेंज प्वाइंट 1 (Lagrange Point 1, L1) पर स्थापित किया गया ताकि यह सूर्य का स्थायी अवलोकन (permanent observation) कर सके।
  • गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) – प्रस्तावित (Proposed)
    • भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन (India's first human space mission)।
    • 3 भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों (Gagannauts) को पृथ्वी की कक्षा (Earth's orbit) में भेजने का लक्ष्य।
    • इसके लिए HLVM-3 (Human Rated Launch Vehicle Mark-3) रॉकेट का उपयोग किया जाएगा।

अन्य प्रमुख मिशन (Other Major Missions):

  • रिसैट (RISAT - Radar Imaging Satellite): रडार इमेजिंग उपग्रह (Radar imaging satellite)
  • कार्टोसैट (Cartosat): मानचित्रण (mapping) और भू-स्थानिक डेटा (geospatial data) के लिए।
  • जीसैट श्रृंखला (GSAT Series - Communication Satellite): संचार उपग्रह (communication satellites)।
  • नाविक (NavIC - Navigation with Indian Constellation): भारत की अपनी नेविगेशन प्रणाली (Indian GPS)।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR