New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

भारतीय वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज (Indian Web Browser Development Challenge)

प्रारम्भिक परीक्षा-  वेब ब्राउज़र
मुख्य परीक्षा – सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने 9 अगस्त 2023 को एक भारतीय वेब ब्राउजर डेवलपमेंट चैलेंज लॉन्च किया।

Web-Browser

प्रमुख बिंदु 

  • भारतीय वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज की पहल  MeitYसर्टिफिकेट इन कम्प्यूटर अप्लीकेशन (CCA) और सी-डैक (C-DAC) द्वारा की जा रही है।
  • भारतीय वेब ब्राउजर डेवलपमेंट चैलेंज एक ओपन चैलेंज प्रतियोगिता है । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य देश के लिए स्वदेशी वेब ब्राउजर तैयार करवाना है।
  • इसके अलावा ब्राउज़र क्रिप्टो टोकन, डिजिटल हस्ताक्षर, सुरक्षित लेनदेन और डिजिटल इंटरैक्शन को बढ़ावा देगा।
  • यह चुनौती आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया एवं  डिजिटल संप्रभुता को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • यह चुनौती  एक वेब ब्राउज़र के  माध्यम से अंतिम  इंटरनेट उपयोगकर्ता  तक पहुँचने  का प्रयास है।
  • भारतीय वेब ब्राउजर डेवलपमेंट चैलेंज के तहत देश भर के टेक्नोलॉजी जानकारों इनोवेटर्स और डेवलपर्स को आमंत्रित  किया गया था।

 क्या है भारतीय वेब ब्राउजर डेवलपमेंट चैलेंज

  • वर्तमान में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे ज्यादा गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम का ही इस्तेमाल होता है।
  • गूगल एक अमेरिकी कंपनी है। ऐसे में भारत  खुद का वेब ब्राउजर लाने की योजना पर काम कर रहा है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता (Indian Web Browser Development Challenge) में देश के अलग-अलग क्षेत्र से आए  200 से ज्यादा प्रतिभागियों की मौजूदगी रही।
  • इस प्रतियोगिता में सरकारी विभाग, स्टार्टअप, इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भाग लिया। 
  • भारतीय वेब ब्राउजर डेवलपमेंट चैलेंज (Indian Web Browser Development Challenge) को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड के साथ आयोजित किया गया था।
  • MeitY वर्तमान में भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर की नीति पर भी काम कर रहा है।

चैलेंज में तीन चरण 

  • पहले चरण यानी आइडिएशन चरण के बाद 18 प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा।
  • दूसरे चरण में आठ प्रतिभागियों को अंतिम चरण में प्रवेश के लिए चुना जाएगा।
  • अंत में एक विजेताप्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता का चयन किया जाएगा।
  • कुल पुरस्कार 3.41 करोड़ रुपये के पूल में से विजेता को एक करोड़ रुपये दिये जायेंगे।
  • विकसित ब्राउज़र को अगले स्तर तक ले जाने के लिए विजेता को सहयोग भी दिया जाएगा।
  • प्रतियोगिता का आयोजन और वित्त पोषण आईटी मंत्रालय के अनुसंधान और विकास प्रभाग और भारत के राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज के सहयोग से किया जा रहा है

वेब ब्राउजर

Browser

  • वेब ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके इन्टरनेट में मौजूद आकड़ों  और सूचना  को प्राप्त  किया जाता है।
  • वेब ब्राउज़र का उपयोग वर्ल्ड वाइड वेब पर उपलब्ध जानकारी का पता लगाने के लिए किया जाता है।
  • वेब ब्राउज़र के द्वारा किसी भी वेबसाइट को access कर सकते हैं, वेबसाइट में मौजूद जानकारी को पढ़ सकते हैं और डाउनलोड  कर सकते हैं।
  • वर्ल्ड वाइड वेब पर जानकारी, फोटो , वीडियो, एनीमेशन और टेक्स्ट के रूप में हो सकती है।
  •  किसी भी ब्राउज़र को काम करने के लिए स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टैबलेट जैसे किसी  डिवाइस एवं  इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है।
  • वर्तमान में  कई प्रकार के वेब ब्राउज़र उपलब्ध है जैसे -  Google Chrome, Microsoft Edge, Mozilla Firefox, और Safari आदि।

प्रश्न  : निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1.  इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने 9 अगस्त 2023 को एक भारतीय वेब ब्राउजर डेवलपमेंट चैलेंज लॉन्च किया।
  2.  इस चैलेंज के  चार  चरण है

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a)  केवल कथन 1 

(b) केवल कथन 2 

(c) कथन 1 और 2  

(d) न तो 1,ना ही 2  

उत्तर:  (a)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज क्या है ? भारतीय वेब ब्राउज़र के प्रमुख निहितार्थो का उल्लेख कीजिए

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR