New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

भारत का बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम (India’s BMD Program)

BMD सिस्टम 

  • बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (Ballistic Missile Defence - BMD) सिस्टम का उद्देश्य है –ड्रोन (Drones), फाइटर जेट (Fighter Jets), बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों जैसे हवाई खतरों (aerial threats) से देश की रक्षा करना।
  • ये इंटरसेप्टर मिसाइलों (Interceptor Missiles) के माध्यम से दुश्मन की मिसाइलों को लक्ष्य तक पहुँचने से पहले ही नष्ट कर देते हैं।
  • ये सिस्टम किसी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक होते हैं।

विश्व के प्रमुख BMD सिस्टम (Notable BMD Systems Worldwide)

सिस्टम का नाम

देश

विशेषता

THAAD (Terminal High Altitude Area Defence)

अमेरिका

अंतिम चरण में बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने में सक्षम।

Iron Dome

इज़राइल

मोबाइल रक्षा प्रणाली, रॉकेट और गोले जैसी छोटी दूरी की धमकियों को रोकती है।

Patriot Missile System

अमेरिका

बैलिस्टिक, क्रूज़ मिसाइलों और विमानों को टर्मिनल फेज़ में इंटरसेप्ट करता है।

S-400 Triumph

रूस

बहु-भूमिका (multi-role) प्रणाली जो बैलिस्टिक और हवाई खतरों को इंटरसेप्ट कर सकती है।

भारत का BMD कार्यक्रम (India’s BMD Program)

  • भारत में यह कार्यक्रम 2000 में शुरू हुआ, मुख्यतः चीन और पाकिस्तान से बढ़ते मिसाइल खतरों के जवाब में।
  • इसका उद्देश्य भारत की रणनीतिक (strategic) रक्षा क्षमता को मजबूत करना था।

भारत के BMD कार्यक्रम के चरण (Phases of India’s BMD Program)

Phase I – छोटी से मध्यम दूरी की मिसाइलों के लिए (up to 2000 km)

  • उद्देश्य (Objective): 2,000 किमी तक की दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट और नष्ट करना।
  • मुख्य घटक (Components):
    • Prithvi Air Defence (PAD):
      कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए विकसित इंटरसेप्टर प्रणाली।
    • Ashwin Advanced Air Defence (AAD):
      ऊँचाई से आने वाली मिसाइलों को रोकने के लिए इंटरसेप्टर मिसाइल।
    • Swordfish Radar:लंबी दूरी तक मिसाइलों को ट्रैक करने वाला रडार, जो सटीक इंटरसेप्शन में सहायता करता है।
  • स्थिति (Status):Phase I को सफलतापूर्वक तैनात (deployed) किया गया है और ये सिस्टम अब भारत की रक्षा प्रणाली में शामिल हैं।

Phase II – लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए (up to 5000 km)

  • उद्देश्य (Objective): 2,000 से 5,000 किमी तक की दूरी वाली मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने की क्षमता को विकसित करना।
  • मुख्य घटक (Components):
    • AD-1: Exo-atmospheric (पृथ्वी के वातावरण से बाहर) और
      Endo-atmospheric (वायुमंडल के भीतर) दोनों प्रकार की इंटरसेप्शन में सक्षम लंबी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल। यह बैलिस्टिक मिसाइलों और विमानों को भी मार गिरा सकती है।
    • AD-2: विशेष रूप से 3,000 से 5,500 किमी रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने के लिए विकसित की जा रही मिसाइल।
    • स्थिति (Status): Phase II अभी विकास (under development) के चरण में है। AD-1 और AD-2 के आने से भारत की मिसाइल रक्षा क्षमता में भारी बढ़ोतरी होगी।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR