New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

ब्रेल लिपि में भारत की पहली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में स्टार हेल्थ ने ब्रेल लिपि में भारत की पहली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लॉन्च की। 
  • इस पॉलिसी को नेशनल एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है।
  • इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दृष्टिबाधित लोगों तक जानकारी की पहुंच हो और वो अपने स्वास्थ्य तथा वित्त संबंधी मामलों पर स्वतंत्र निर्णय ले सकें।
  • यह पॉलिसी शारीरिक, संवेदी या संज्ञानात्मक विकलांगता सहित 40% या उससे अधिक विकलांगता वाले लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई है। 
  • स्टार हेल्थ ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों को स्वास्थ्य बीमा एजेंट बनने की पहल भी शुरू की है। 

ब्रेल लिपि

  • यह दृष्टिहीन या आंशिक रूप से दृष्टिहीन लोगों को पढ़ने और लिखने में मदद करने वाली एक स्पर्शनीय प्रणाली है
  • इसका आविष्कार वर्ष 1824 में लुई ब्रेल ने किया था।
  • इसमें उभरे कागज़ का इस्तेमाल होता है
  • इसमें उभरे हुए बिंदु वर्णमाला के अक्षरों को दर्शाते हैं।
  • इसे स्पर्श करके पढ़ा जाता है

प्रश्न - हाल ही में किस कंपनी ने ब्रेल लिपि में भारत की पहली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लॉन्च की ?

(a) केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी

(b) आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी

(c) मणिपाल सिग्ना इंश्योरेंस कंपनी

(d) स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR