New
UPSC Foundation Course, Delhi & Prayagraj Centre | Call: 9555124124

ब्रेल लिपि में भारत की पहली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में स्टार हेल्थ ने ब्रेल लिपि में भारत की पहली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लॉन्च की। 
  • इस पॉलिसी को नेशनल एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है।
  • इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दृष्टिबाधित लोगों तक जानकारी की पहुंच हो और वो अपने स्वास्थ्य तथा वित्त संबंधी मामलों पर स्वतंत्र निर्णय ले सकें।
  • यह पॉलिसी शारीरिक, संवेदी या संज्ञानात्मक विकलांगता सहित 40% या उससे अधिक विकलांगता वाले लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई है। 
  • स्टार हेल्थ ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों को स्वास्थ्य बीमा एजेंट बनने की पहल भी शुरू की है। 

ब्रेल लिपि

  • यह दृष्टिहीन या आंशिक रूप से दृष्टिहीन लोगों को पढ़ने और लिखने में मदद करने वाली एक स्पर्शनीय प्रणाली है
  • इसका आविष्कार वर्ष 1824 में लुई ब्रेल ने किया था।
  • इसमें उभरे कागज़ का इस्तेमाल होता है
  • इसमें उभरे हुए बिंदु वर्णमाला के अक्षरों को दर्शाते हैं।
  • इसे स्पर्श करके पढ़ा जाता है

प्रश्न - हाल ही में किस कंपनी ने ब्रेल लिपि में भारत की पहली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लॉन्च की ?

(a) केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी

(b) आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी

(c) मणिपाल सिग्ना इंश्योरेंस कंपनी

(d) स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR