New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

भारत का पहला इंडोर एथलेटिक्स सेंटर

Naveen-Patnaik

  • हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारत के पहले इंडोर एथलेटिक्स सेंटर का उद्घाटन किया।
  • इस सेंटर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में बनाया गया है।
  • इसमें 10,000 वर्ग मीटर का ट्रैक है, जिसे इतालवी फर्म मोंडो स्पा द्वारा बनाया गया है।
  • इस सेंटर में 200 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक, 80 मीटर + 20 मीटर का रनिंग ट्रैक है 
  • इसमें लंबी कूद, ट्रिपल जंप, पोल वॉल्ट और शॉट-पुट जैसी प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा सकेंगी 
  • इसे रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से बनाया गया है
  • यह ओडिशा रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा।

प्रश्न - भारत के पहले इंडोर एथलेटिक्स सेंटर की स्थापना कहां की गयी ?

(a) भुवनेश्वर

(b) दिल्ली 

(c) मुंबई 

(d) चंडीगढ़

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR