हाल ही में एक बेंगलुरु के स्टार्टअप Pixxel ने भारत का पहला प्राइवेट सैटेलाइट कन्स्टेलेशन (Satellite Constellation) लॉन्च किया है।
प्रमुख बिंदु:
इसे स्पेस स्टार्टअप कंपनी Pixxel ने विकसित किया है।
इस मिशन में छोटे सैटेलाइट्स का एक नेटवर्क (constellation) स्थापित किया गया है।
ये देश का पहला प्राइवेट इमेजिंग सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन है।
यह एक साथ काम करके पृथ्वी के विभिन्न हिस्सों से डेटा इकट्ठा करेगा।
ये विशेष रूप से उच्च-रिज़ॉल्यूशन इमेजरी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
यह पृथ्वी की निगरानी, कृषि, पर्यावरण निगरानी, और मौसम विज्ञान जैसी कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।
Pixxel ने अपने 'फायरफ्लाई' कॉन्स्टेलेशन के पहले 3 सैटेलाइट को एलन मस्क की कंपनी 'स्पेसएक्स' के Falcon-9 रॉकेट से लॉन्च किया गया है।
इन्हें पृथ्वी की कक्षा (ऑर्बिट) के 550 किलोमीटर नीचे लॉन्च किया है।
सैटेलाइट कन्स्टेलेशन (Satellite Constellation)
यह एक सैटेलाइट्स का समूह होता है जो एक साथ मिलकर कार्य करते हैं, ताकि व्यापक और बेहतर कवरेज, डेटा संग्रहण और संचार सेवाएं प्रदान की जा सकें।
कन्स्टेलेशन में कई सैटेलाइट्स एक निर्धारित नेटवर्क के रूप में काम करते हैं, ताकि एक ही समय में पृथ्वी के विभिन्न हिस्सों से डेटा प्राप्त किया जा सके और लगातार निगरानी की जा सके।
स्टार्टअप कंपनी Pixxel
अवैस अहमद और क्षितिज खंडेलवाल नाम के इंजीनियर दोस्तों ने 2019 में Pixxel की शुरुआत की थी।
पिक्सेल ने अप्रैल 2022 में अपना स्पेस सफर शुरू किया था।
इसका उद्देश्य पृथ्वी की निगरानी के लिए एक कन्स्टेलेशन बनाने का है।
गूगल और एक्सेंचर इस स्टार्टअप कंपनी को सपोर्ट करते हैं।
प्रश्न. भारत का पहला प्राइवेट सैटेलाइट कन्स्टेलेशन किस स्टार्टअप ने लॉन्च किया?