New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

भारत का AI में निवेश

चर्चा में क्यों?

  • संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास संगठन (UNCTAD) द्वारा ‘Technology and Innovation Report 2025’ रिपोर्ट जारी की गई।
  • इसके अनुसार भारत वर्ष 2023 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में 1.4 अरब डॉलर का निजी निवेश करके दुनिया में 10वें स्थान पर रहा।

प्रमुख बिंदु:

  • शीर्ष देश:
    • अमेरिका: 67 अरब डॉलर का निवेश (पहला स्थान)
  • चीन: 7.8 अरब डॉलर का निवेश (दूसरा स्थान)
    • नई तकनीकों को अपनाने में भारत की प्रगति:
    • वर्ष 2024 में भारत 170 देशों में 36वें स्थान पर रहा।
    • 2022 में यह स्थान 48वां था — यानी भारत ने तेज़ प्रगति की है।
  • मूल्यांकन के मानदंड:
    • इंटरनेट और डिजिटल तकनीक की उपलब्धता
    • जनसंख्या की डिजिटल व तकनीकी कौशल
    • अनुसंधान और नवाचार
    • औद्योगिक क्षमता

भारत की AI में वैज्ञानिक उपस्थिति:

  • भारत में 1.3 करोड़ से अधिक डेवलपर्स सक्रिय हैं।
  • IIT हैदराबाद और IIT खड़गपुर जैसे संस्थानों में AI उत्कृष्टता केंद्र बनाए गए हैं।

भारत में नीतिगत पहल:

  • सरकार ने 2024 में ‘India AI Mission’ को मंजूरी दी।
  • इसमें AI पाठ्यक्रमों को बढ़ावा, मध्यम व छोटे शहरों पर विशेष ध्यान शामिल है।

प्रश्न. 'Technology and Innovation Report 2025' के अनुसार, 2023 में AI में $1.4 अरब निवेश कर भारत कौन-से स्थान पर रहा?

(a) पाँचवाँ

(b) सातवाँ

(c) दसवाँ

(d) बारहवाँ

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR