चर्चा में क्यों?
हाल ही में, प्रधानमंत्री ने फिन-टेक पर पहले विचारशील नेतृत्वकारी मंच ‘इनफिनिटी फोरम’ का उद्घाटन किया।
महत्त्वपूर्ण बिंदु
- इस द्वि-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी तथा ब्लूमबर्ग के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।
- इस फोरम में 70 से अधिक देश भाग ले रहे हैं तथा इंडोनीशिया, दक्षिण अफ्रीका व यू.के. इस आयोजन के साझीदार देश हैं।
- यह फोरम फिन-टेक उद्योग में प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग कर समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिये नीति, व्यापार व प्रौद्योगिकी क्षेत्र के वैश्विक प्रतिभाओं को एक साथ लाने के लिये मंच प्रदान करेगा।
विषय
- फोरम का एजेंडा 'बियॉन्ड' थीम पर केंद्रित है, जिसमें विभिन्न उप-विषय शामिल हैं-
- फिन-टेक बियॉन्ड बाऊंड्रीज- वित्तीय समावेश को प्रोत्साहित करने के लिये सरकार व व्यापार संस्थायें द्वारा भौगोलिक सीमाओं से परे ध्यान केंद्रित करना।
- फिन-टेक बियॉन्ड फाइनेंस- सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये अंतरिक्ष, हरित तथा कृषि प्रौद्योगिकी जैसे उभरते क्षेत्रों में एकरूपता लाने का प्रयास करना।
- फिन-टेक बियॉन्ड नेक्सट- क्वॉन्टम कंप्यूटिंग, भावी फिन-टेक उद्योग तथा नए अवसरों को प्रोत्साहित करना।