प्रारम्भिक परीक्षा – इन्फिनिटी फोरम 2.0 मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2 |
चर्चा में क्यों
- प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर, 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फिनटेक पर एक वैश्विक विचार नेतृत्व मंच, इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे।
प्रमुख बिंदु
- इसका दूसरा संस्करण “वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट, 2024” के पूर्ववर्ती कार्यक्रम के रूप में भारत सरकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) और गिफ्ट सिटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
- यह सम्मेलन ‘हाइब्रिड’ स्वरूप का होगा अर्थात इसमें प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन दोनों तरह से शामिल होंगे।
- इस कार्यक्रम को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इन्फिनिटी फोरम 2.0:-
- यह फोरम फिनटेक थीम पर एक वैश्विक विचार नेतृत्व मंच है। जहां दुनिया भर से प्रगतिशील विचार, गंभीर समस्याओं के समाधान एवं नवीन प्रौद्योगिकियों तथा अवसरों की तलाश की जाती है।
- इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSC) और गिफ्ट सिटी कर रहा है।
इन्फिनिटी फोरम 2.0 का थीम :-
- 'गिफ्ट-आईएफएससी: नर्व सेंटर फॉर न्यू एज ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज' है। (GIFT-IFSC: Nerve Centre for New Age Global Financial Services)
इस थीम को पूरा करने में तीन ट्रैक का प्रयोग किया जाएगा, जो निम्नलिखित हैं :-
- पूर्ण ट्रैक( Plenary Track): एक नए युग के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र का निर्माण (Building a New Era International Financial Center)
- ग्रीन ट्रैक (Green Track): "ग्रीन स्टैक" के लिए रास्ता बनाना (Making the Case for the "Green Stack)
- सिल्वर ट्रैक (Silver Track): GIFT-IFSC में लॉन्गविटी फाइनेंस हब का निर्माण (Longevity Finance Hub at GIFT IFS)
- प्रत्येक ट्रैक में एक वरिष्ठ उद्योग नेता द्वारा इन्फिनिटी टॉक में भारत और दुनिया भर के वित्तीय क्षेत्र के उद्योग विशेषज्ञों और चिकित्सकों के एक पैनल द्वारा चर्चा होगी, जो व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और कार्यान्वयन योग्य समाधान प्रदान करेगी।
- यह सम्मेलन ‘हाइब्रिड’ स्वरूप का होगा अर्थात इसमें प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन दोनों तरह से शामिल होंगे।
- इस कार्यक्रम को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
- इस फोरम में 300 से अधिक कंपनियों के शीर्ष अधिकारी हिस्सा लेंगे।
- इसमें भारत,अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी सहित 20 से अधिक देश ऑनलाइन शामिल होंगे।
प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- इन्फिनिटी फोरम 2.0 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- यह फिनटेक पर एक वैश्विक विचार नेतृत्व मंच है ।
- इस कार्यक्रम का आयोजन 8 दिसंबर, 2023 को वैश्विक देशों के मध्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जायेगा।
- इस कार्यक्रम का थीम नर्व सेंटर फॉर न्यू एज ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज' है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
उत्तर - (b)
मुख्य परीक्षा प्रश्न:- इन्फिनिटी फोरम 2.0 क्या है? वैश्विक परिदृश्य में इसके महत्व की व्याख्या कीजिए।
|
स्रोत: PIB