संदर्भ
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘इन्फ्लूएंजा A’ (H5N1) विषाणु से मानव संक्रमण के एक नए मामले की पुष्टि की है। यह अमेरिका में ‘इन्फ्लूएंजा A’ (H5N1) विषाणु का दूसरा पुष्ट मानव मामला है और किसी संक्रमित स्तनपायी के संपर्क से होने वाला यह पहला मानव संक्रमण है।
WHO का क्या कहना है ?
- संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के मुख्य वैज्ञानिक जेरेमी फ़रार के अनुसार, H5N1 बर्ड फ्लू का ‘A’ स्ट्रेन "एक वैश्विक ज़ूनोटिक पशु महामारी" बन गया है।
- WHO के अनुसार, वर्ष 2003 से मार्च 2024 तक , H5N1 बर्ड फ्लू के 889 मानव संक्रमण के मामलों (23 देशों के) में से 463 व्यक्तियों की मौत हो गई है; अर्थात इसकी वजह से होने वाला मृत्यु दर 52 प्रतिशत है।
- हालाँकि, H5N1 के लिए टीके और उपचार के विकास की दिशा में प्रयास चल रहे हैं।
एवियन इन्फ्लूएंजा A विषाणु के बारे में
- बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा A एक बीमारी है जो दुनिया भर में जंगली पक्षियों में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले एवियन इन्फ्लूएंजा टाइप A वायरस (H5N1) के कारण होती है।
- इन्फ्लूएंजा A वायरस Gs/GD वंश से संबंधित है।
- कभी-कभी, यह विषाणु पक्षियों से स्तनधारियों को संक्रमित कर सकता है, जिसे ‘स्पिलओवर’ कहा जाता है।
- प्रसार
- यह विषाणु आमतौर पर पक्षियों या जानवरों (स्वाइन फ्लू) में फैलता है किन्तु यह मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकता है।
- मनुष्यों में संक्रमण मुख्य रूप से संक्रमित जानवरों या दूषित वातावरण के सीधे संपर्क में आने से होता है।
- प्रभाव
- मनुष्यों में इन्फ्लूएंजा A विषाणु संक्रमण ऊपरी श्वसन पथ में सामान्य संक्रमण से लेकर अधिक गंभीर बीमारियों तक का कारण बन सकता है।
- मानव संक्रमणों में नेत्रश्लेष्मलाशोथ (Conjunctivitis), गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण (gastrointestinal symptoms), एन्सेफलाइटिस (encephalitis) और एन्सेफैलोपैथी (encephalopathy) की समस्या भी देखने को मिली है।
इन्फ्लूएंजा A विषाणु के प्रकार
- इन्फ्लूएंजा A वायरस को मूल मेजबान पशु या पक्षी के आधार पर एवियन इन्फ्लूएंजा, स्वाइन इन्फ्लूएंजा, या अन्य प्रकार के पशु इन्फ्लूएंजा वायरस के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।
- इन्फ्लुएंजा A विषाणु की सतह पर दो प्रोटीन, हेमाग्लगुटिनिन (HA) और न्यूरोमिनिडेज़ (NA) उपस्थित होते है।
- इन दोनों प्रोटीनों के कई संयोजन संभव हैं, जैसे, H5N1, H7N2, H9N6, H17N10, आदि।