चर्चा में क्यों
हाल ही में, पनडुब्बी रोधी पोत ‘आईएनएस अजय’ (INS Ajay) को 32 वर्षों की सेवा के बाद भारतीय जल सेना से डीकमीशन कर दिया गया है।
प्रमुख बिंदु
- आईएनएस अजय को 24 जनवरी, 1990 को पोटी, जॉर्जिया (तत्कालीन सोवियत संघ) में कमीशन किया गया था।
- यह युद्धपोत कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन तलवार और वर्ष 2001 में ऑपरेशन पराक्रम आदि नौसैनिक अभियानों में शामिल हुआ था।
- आइएनएस अजय का डीकमीशन समारोह नेवल डॉकयार्ड, मुंबई में किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज, नौसैनिक पताका और पोत के डीकमीशनिंग पताका को आखिरी बार सूर्यास्त के समय उतारा गया, जो पोत की कमीशन सेवा के अंत का प्रतीक था।