New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

आईएनएस इम्फाल (INS Imphal)

प्रारंभिक परीक्षा  आईएनएस इम्फाल (INS Imphal)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों

नौसेना को गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस इम्फाल 20 अक्टूबर, 2023  को सौंपा गया।

INS-Imphal

 प्रमुख बिंदु 

  • आईएनएस इम्फाल  प्रोजेक्ट 15 B श्रेणी का भारत का तीसरा स्वदेशी स्टील्थ विध्वंसक युद्धपोत है।
  • आईएनएस इम्फाल को रक्षा मंत्रालय के शिपयार्ड मझगांव डॉकशिप बिल्डर्स लिमिटेड ने बनाया है।
  • भारत में बना शक्तिशाली वॉरशिप है। यह ‘सरफेस टू सरफेस’ सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल और मीडियम रेंज सतह से हवा में मार करने वाली 'बराक-8' मिसाइलों  से लैस है।
  • इसमें पानी के अंदर युद्ध करने के लिए एंटी-सबमरीन वेपन, सेंसर, सोनार हमसा एनजी (Hull-mounted Sonar Humsa NG) हेवीवेट टॉरपीडो ट्यूब लॉन्चर और रॉकेट लॉन्चर लगाया गया है।
  • आईएनएस इम्फाल  भारत में बने सबसे बड़े डिस्ट्रॉयर शिप्स में से एक है। इसकी लंबाई 164 मीटर और विस्थापन क्षमता 7500 टन से ज्यादा है। 
  • यह देश का पहला जंगी जहाज है जिसका नाम नॉर्थ-ईस्ट के शहर के नाम पर रखा गया है।
  • आईएनएस इम्फाल  30 नॉटिकल मील (करीब 55 किमी प्रति घंटे) से ज्यादा की स्पीड है।
  • भारतीय नौसेना में प्रोजेक्ट 15B  के तहत बने पहले INS विशाखापट्टनम को 21 नवंबर 2021 और दूसरे पोत मोरमुगाओ को 18 दिसंबर 2022 को कमीशन किया गया था।

भारतीय नौसेना की अन्य परियोजनाएँ:

  • प्रोजेक्ट 15A  (कोलकाता श्रेणी के निर्देशित मिसाइल विध्वंसक) आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि, आईएनएस चेन्नई
  • प्रोजेक्ट 15B  (15ए का उन्नत संस्करण) आईएनएस विशाखापत्तनम, आईएनएस मोरमुगाओ, आईएनएस इम्फाल, आईएनएस सूरत
  • प्रोजेक्ट 17 आईएनएस शिवालिक, आईएनएस सतपुड़ा, आईएनएस सह्याद्रि
  • प्रोजेक्ट 17A  आईएनएस नीलगिरि, आईएनएस हिमगिरि, आईएनएस उदयगिरि
  • प्रोजेक्ट 28 आईएनएस कामोर्टा, आईएनएस कदमट्ट, आईएनएस किल्टान
  • प्रोजेक्ट 75 आईएनएस कलवरी, आईएनएस खंडेरी, आईएनएस करंज
  • प्रोजेक्ट 75 आई (भविष्य की पनडुब्बियां) विकासाधीन
  • प्रोजेक्ट 71 (स्वदेशी विमान वाहक) आईएनएस विक्रांत (निर्माणाधीन)
  • प्रोजेक्ट 15 (दिल्ली श्रेणी) आईएनएस दिल्ली, आईएनएस मैसूर, आईएनएस मुंबई
  • प्रोजेक्ट 25A  (कामोर्टा-क्लास) आईएनएस कामोर्टा, आईएनएस कदमट्ट, आईएनएस किल्टान

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. भारतीय नौसेना में प्रोजेक्ट 15B  के तहत बने पहले INS विशाखापट्टनम को 21 नवंबर 2021 और दूसरे पोत मरमुगाओ को 18 दिसंबर 2022 को कमीशन किया गया था।
  2. नौसेना को गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस इम्फाल  20 अक्टूबर 2023  को सौंपा गया।
  3. आईएनएस इम्फाल को रक्षा मंत्रालय के शिपयार्ड मझगांव डॉकशिप बिल्डर्स लिमिटेड ने बनाया है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल एक  

(b) केवल दो 

(c) सभी तीन  

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न :  प्रोजेक्ट 15B  के सामरिक महत्त्व को रेखांकित कीजिए।

स्रोत: pib

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR