New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

INS निर्देशक

चर्चा में क्यों

  • हाल ही में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने भारतीय नौसेना को INS निर्देशक सौंप दिया।

INS निर्देशक 

  • यह गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा निर्मित चार सर्वेक्षण पोतों की श्रृंखला में दूसरा पोत है 
    • इस श्रेणी का पहला जहाज INS संध्याक इस साल 3 फरवरी को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।
  • इसका विस्थापन लगभग 3400 टन है 
  • इसकी कुल लंबाई 110 मीटर है। 
  • यह 18 नॉट से अधिक की गति प्राप्त कर सकता है 
  • यह दो समुद्री डीजल इंजनों तथा फिक्स्ड-पिच प्रोपेलर द्वारा संचालित होता है।
  • इसका निर्माण ' एकीकृत निर्माण' तकनीक का उपयोग करके किया गया है 
  • इसमें अत्याधुनिक हाइड्रोग्राफिक उपकरण लगे हैं, जैसे डेटा अधिग्रहण और प्रसंस्करण प्रणाली, लंबी दूरी की पोजिशनिंग प्रणाली, डिजिटल साइड स्कैन सोनार आदि।
  • यह हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की समुद्री शक्ति को बढ़ाने में मदद करेगा 

प्रश्न  - INS निर्देशक का निर्माण किसने किया है ?

(a) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

(b) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड

(c) हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड 

(d) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR