New
GS Foundation Batch - Admission Open | Call: 9555124124

INS निर्देशक

चर्चा में क्यों

  • हाल ही में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने भारतीय नौसेना को INS निर्देशक सौंप दिया।

INS निर्देशक 

  • यह गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा निर्मित चार सर्वेक्षण पोतों की श्रृंखला में दूसरा पोत है 
    • इस श्रेणी का पहला जहाज INS संध्याक इस साल 3 फरवरी को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।
  • इसका विस्थापन लगभग 3400 टन है 
  • इसकी कुल लंबाई 110 मीटर है। 
  • यह 18 नॉट से अधिक की गति प्राप्त कर सकता है 
  • यह दो समुद्री डीजल इंजनों तथा फिक्स्ड-पिच प्रोपेलर द्वारा संचालित होता है।
  • इसका निर्माण ' एकीकृत निर्माण' तकनीक का उपयोग करके किया गया है 
  • इसमें अत्याधुनिक हाइड्रोग्राफिक उपकरण लगे हैं, जैसे डेटा अधिग्रहण और प्रसंस्करण प्रणाली, लंबी दूरी की पोजिशनिंग प्रणाली, डिजिटल साइड स्कैन सोनार आदि।
  • यह हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की समुद्री शक्ति को बढ़ाने में मदद करेगा 

प्रश्न  - INS निर्देशक का निर्माण किसने किया है ?

(a) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

(b) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड

(c) हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड 

(d) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR