लार्सन एंड टूब्रो द्वारा भारतीय नौसेना के लिए निर्मित किए जाने वाले दो बहुउद्देशीय पोत में से पहला स्वदेशी बहुउद्देश्यीय पोत ‘समर्थक’ (SAMARTHAK) को कट्टुपल्ली शिपयार्ड में लांच किया गया।
- विशेषताएं : आईएनएस ‘समर्थक’ 107 मीटर लंबा और 18.6 मीटर चौड़ा है तथा इसकी विस्थापन क्षमता 3,750 टन से अधिक है।
- यह बहुउद्देशीय पोत जहाजों को खींचने, सतह व हवाई लक्ष्यों का प्रक्षेपण करने और पुनर्प्राप्त करने, मानव रहित स्वायत्त वाहनों को संचालित करने तथा समुद्री निगरानी, गश्त, मानवीय सहायता प्रदान करने आदि कार्य भी करेगा।
- इसके अलावा यह विशेष पोत बहु-भूमिका मंचों पर कार्य करने में सक्षम है और यह नौसेना के लिए अगली पीढ़ी के हथियारों तथा सेंसरों के विकास के लिए परीक्षण करेगा।
- रक्षा मंत्रालय एवं एल.एंड.टी. शिपयार्ड के बीच 25 मार्च, 2022 को दो बहुउद्देशीय पोत बनाने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे।
- निजी भारतीय शिपयार्ड द्वारा इस पोत का जलावतरण स्वदेशी जहाज निर्माण में भारतीय नौसेना की प्रगति को दर्शाता है, जो भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
- दो बहुउद्देशीय जहाजों के अलावा लार्सन एंड टुब्रो सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर नौसेना के लिए कैडेट प्रशिक्षण के लिए तीन जहाजों और छह अन्य रक्षा जहाजों का भी निर्माण कर रहा है।