सी-स्कीमिंग (Sea-Skimming)
- सी-स्कीमिंग तकनीक या रणनीति में कोई मिसाइल, ड्रोन या विमान समुद्र की सतह के बहुत निकट (प्राय: 3 से 10 मीटर की अत्यंत निम्न ऊँचाई पर) उड़ान भरता है। इसका मुख्य उद्देश्य रडार एवं अन्य निगरानी प्रणालियों से बचना है। पानी की सतह के निकट रहने से रडार की किरणें सीधा उसे नहीं पकड़ पाती हैं (क्योंकि रडार की लाइन-ऑफ-साइट लिमिट होती है)।
- फ्रांस की एक्सोसेट (Exocet), अमेरिका की हार्पून (Harpoon), भारत की ब्रह्मोस BrahMos (सुपर-सोनिक सी-स्कीमिंग) एवं चीन की C-802 (YJ-82) मिसाइल इसके उदाहरण हैं।
उद्देश्य
- दुश्मन के रडार से छुपकर अचानक हमला करना
- मिसाइल को कम समय में डिटेक्ट करना मुश्किल बनाना
- दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देना
|