New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

‘गहन मिशन इंद्रधनुष’ (IMI) 4.0 

संदर्भ

हाल ही में, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘गहन मिशन इंद्रधनुष’ (IMI) 4.0 की शुरुआत की है। 

गहन मिशन इंद्रधनुष 4.0 

  • गहन मिशन इंद्रधनुष 4.0 को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। इसे देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 416 ज़िलों में संचालित किया जाएगा। इन ज़िलों को नवीनतम राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (NFHS -5) रिपोर्ट के अनुरूप टीकाकरण कवरेज, स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (HMIS) के आँकड़ों और टीके से बचाव योग्य बीमारियों की संख्या के आधार पर चिह्नित किया गया है।
  • इसके पहले चरण में फरवरी से अप्रैल 2022 तक 11 राज्यों- असम, उत्तराखंड, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा व छत्तीसगढ़ को कवर किया जाएगा। वहीं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली सहित अन्य 22 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को अप्रैल से मई 2022 में दूसरे व तीसरे चरण में कवर किया जाएगा।
  • जहाँ कोविड-19 महामारी के कारण नियमित टीकाकरण की गति धीमी हुई है, वहीं गहन मिशन इन्द्रधनुष- 4.0 इस अंतराल को भरने और सार्वभौमिक टीकाकरण की दिशा में स्थायी लाभ अर्जित करने में अत्यधिक योगदान देगा। यह बिना टीकाकरण वाले और आंशिक रूप से टीकाकरण वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं की नियमित टीकाकरण सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करेगा।
  • देश में सार्वभौमिक टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये ‘सबका प्रयास’ और ‘जन लोक भागीदारी’ की जरूरत पर जोर दिया गया है। देश में पूर्ण टीकाकरण कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये केंद्र, राज्यों तथा लाभार्थियों के सामूहिक व सहयोगात्मक प्रयासों तथा विभिन्न स्तरों पर समग्र रूप से कार्य करने के लिये ज़िला प्रशासन, पंचायतों व शहरी स्थानीय निकायों के साथ समन्वय की आवश्यकता है।
  • विदित है कि टीकाकरण कार्यक्रम की गति को तेज़ करने के लिये वर्ष 2017 में ‘गहन मिशन इंद्रधनुष’ (IMI) की शुरुआत की गई थी। यह विश्व स्तर पर सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है, जिसमें सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 3 करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं और 2.6 करोड़ बच्चों को कवर किया जाता है।

मिशन इंद्रधनुष

  • पूर्ण टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने के उद्देश्य से दिसंबर 2014 में मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की गई थी। नवजात शिशुओं, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिये टीकाकरण सबसे प्रभावी, किफायती और सुरक्षित उपायों में से एक है। 
  • इसके तहत सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी टीके राष्ट्रीय टीकाकरण अनुसूची के अनुरूप प्रदान किये जाते हैं। इसके अलावा, मिशन इंद्रधनुष को ग्राम स्वराज अभियान (541 ज़िलों के 16,850 गाँवों) और विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान (112 आकांक्षी ज़िलों के 48,929 गाँवों) के तहत प्रमुख योजनाओं में से एक के रूप में भी चिह्नित किया गया है।
  • अब तक देश के 701 ज़िलों को कवर करते हुए मिशन इंद्रधनुष के दस चरणों को पूरा किया जा चुका है। अप्रैल 2021 तक कुल 3.86 करोड़ बच्चों और 96.8 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है। इस मिशन के पहले दो चरणों के परिणामस्वरूप एक वर्ष में पूर्ण टीकाकरण कवरेज में 6.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
  • गहन मिशन इंद्रधनुष (मिशन इंद्रधनुष का पाँचवा चरण) में शामिल 190 ज़िलों में किये गए एक सर्वेक्षण से ज्ञात होता है कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण- 4 की तुलना में पूर्ण टीकाकरण कवरेज में 18.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है तथा साथ ही, 12-23 महीने की आयु के बच्चों का पूर्ण टीकाकरण कवरेज 62 फीसदी (NFHS- 4) से बढ़कर 76.4 फीसदी (NFHS- 5) हो गया है। 
  • उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य में टीकों की भूमिका देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में इसकी उपलब्धियों से स्पष्ट होती है, जिसके तहत अब तक लगभग 170 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR