New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार

BOOKER

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में माइकल हॉफमैन द्वारा अनुवादित जेनी एर्पेनबेक के उपन्यास  'कैरोस' को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2024 मिला 
  • जेनी एर्पेनबेक अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार की पहली जर्मन विजेता हैं
  • 'कैरोस' पूर्वी जर्मनी के अस्तित्व के अंतिम वर्षों के दौरान एक उलझे हुए प्रेम संबंध की कहानी है।

अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार

  • इसकी स्थापना गैर-अंग्रेजी भाषाओं में साहित्य को मान्यता देने के लिए की गई थी। 
  • यह पुरस्कार प्रतिवर्ष उस सर्वश्रेष्ठ उपन्यास को प्रदान किया जाता है जिसका अंग्रेजी में अनुवाद किया गया हो और जिसे यूके या आयरलैंड में प्रकाशित किया गया है।
  • इस पुरस्कार का उद्देश्य दुनिया भर में गुणवत्तापूर्ण उपन्यासों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है 
  • इसमें 50,000 पाउंड की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है जो लेखक और अनुवादक के बीच समान रूप से विभाजित की जाती है।
  • इसके अलावा, शॉर्टलिस्ट किए गए लेखकों और अनुवादकों को भी  2,500 पाउंड दिए जाते हैं।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR