प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न – जैव-ऊर्जा मुख्य परीक्षा प्रश्न - सामान्य अध्ययन पेपर- 3 |
संदर्भ
- जैव-ऊर्जा अनुसंधान में हालिया प्रगति पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 9 से 12 अक्टूबर, 2023 को कपूरथला में आयोजित किया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- " जैव-ऊर्जा अनुसंधान में हालिया प्रगति पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन - 2023" नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान (NIBE), सरदार स्वर्ण सिंह राष्ट्रीय जैव-ऊर्जा संस्थान (SSS) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
- इस सम्मलेन को भारत सरकार के द्वारा 9 से 12 अक्टूबर, 2023 पंजाब के कपूरथला संस्थान परिसर में आयोजित किया जायेगा
- यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का चौथा संस्करण है जिसमें उद्योग, शिक्षा और अनुसंधान से संबंधित जैव ऊर्जा क्षेत्र के हितधारक शामिल होंगे ।
सम्मेलन को आयोजित करने का प्रमुख विषय
- सम्मेलन के व्यापक विषय बायोमास संसाधन प्रबंधन हैं; जिसमें बायोमास/अपशिष्ट का ऊर्जा में रूपांतरण; बायोमास अपशिष्ट से मूल्यवर्धित सामग्री/उत्पाद तैयार करना ; जैव-ऊर्जा प्रणाली की मॉडलिंग करना और बायोरिफाइनरी एवं बायोहाइड्रोजन इत्यादि का उपयोग एवं प्रबंधन शामिल हैं।
सम्मेलन को आयोजित करने का कारण
- इस सम्मेलन को आयोजित करने का मुख्य कारण जीवाश्म ईंधन के व्यापक उपयोग के कारण उत्पन्न ऊर्जा संकट तथा ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या को कम करना है।
- ऊर्जा संकट तथा ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या को कम करने के लिए जैव-ऊर्जा, जैसे- बायोहाइड्रोजन, बायोडीजल, बायोएथेनॉल, बायोमेथेनेशन, बायो-रिफाइनरी, बायोमास गैसीकरण, बायोमास कुकस्टोव, कार्बनयुक्त सामग्री आदि को बढ़ावा देना है।
ऊर्जा संकट को कम करने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास
- जैव-ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए SSI-NIBI ने 2011 से 'जैव-ऊर्जा अनुसंधान में हालिया प्रगति' पर तीन सम्मेलन आयोजित किए हैं; इनमें जैव-ऊर्जा क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास प्रयासों, नीतियों और क्षेत्रीय अनुभवों को शामिल किया गया ।
प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न: निम्नलिखित में से जैव-ऊर्जा अनुसंधान अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन – 2023 का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा ?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर:(b)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: बढ़ते ऊर्जा संकट को कम करने में जैव-ऊर्जा के महत्त्व की चर्चा करें?
|
स्रोत : पीआईबी