अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024
चर्चा में क्यों
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का उद्घाटन किया
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन और भारत सरकार तथा भारतीय सहकारी संस्थाओं अमूल और कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड के सहयोग से आयोजित यह वैश्विक सम्मेलन 25 से 30 नवंबर तक आयोजित होगा।
वैश्विक स्तर पर सहकारिता के शीर्ष संगठन अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन के 130 साल के इतिहास में आईसीए वैश्विक सहकारी सम्मेलन और अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन महासभा का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा है।
सम्मेलन का विषय :-‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’
इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में दुनिया भर में सहकारी समितियों के सामने आने वाली चुनौतियों खासकर गरीबी उन्मूलन, लैंगिक समानता और सतत आर्थिक विकास जैसे क्षेत्रों और अवसरों पर विमर्श किया जाएगा।
सम्मेलन में भारतीय प्रधान मंत्री सहित भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और फिजी के उप-प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका और 100 से अधिक देशों के लगभग 3,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन ( ICA )
मुख्यालय :-ब्रसेल्स,बेल्जियम
अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन ( ICA ) एक गैर-सरकारी सहकारी संगठन है
इसकी स्थापना वर्ष 1895 में दुनिया भर में सहकारी समितियों को एकजुट करने, उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए की गई थी
ICA 107 देशों में 315 सहकारी संघों और संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है।
प्रश्न :- अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन ( ICA ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?