New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति संगठन

संदर्भ

हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन (IOSCO) का एक सहयोगी सदस्य बन गया है।

उद्देश्य

  • IOSCO की सदस्यता IFSCA को सामान्य हितों के मुद्दों पर वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर जानकारी का आदान-प्रदान करने के लिये मंच प्रदान करेगी।
  • इसके अलावा, IOSCO मंच IFSCA को अन्य स्थापित वित्तीय केंद्रों के नियामकों के अनुभवों और मानक प्रथाओं से सीखने में सक्षम करेगा।
  • IOSCO की सदस्यता वैश्विक स्तर पर प्रतिभूति बाज़ारों के नियामकों के साथ IFSCA को जोड़ने में एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह गिफ्ट सिटी (Gujarat International Finance Tec-City)- अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास एवं विनियमन के लिये अत्यधिक योगदान देगा।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन (International Organization of Securities Commissions: IOSCO)

  • IOSCO, विश्व के प्रतिभूति नियामकों को एक साथ लाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो विश्व के 95% से अधिक प्रतिभूति बाज़ारों को आच्छादित करता है। साथ ही, यह प्रतिभूति क्षेत्र के लिये वैश्विक मानक निर्धारक है।
  • IOSCO प्रतिभूति बाज़ारों को मज़बूत करने के लिये मानक स्थापित करने में जी 20 और वित्तीय स्थिरता बोर्ड (FSB) के साथ मिलकर कार्य करता है।
  • IOSCO के उद्देश्य और प्रतिभूति विनियमन के सिद्धांतों को वित्तीय स्थिरता बोर्ड द्वारा वित्तीय प्रणालियों को मज़बूत करने के लिये प्रमुख मानकों के रूप में समर्थित किया गया है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X