हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्टील स्लैग रोड सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया
इस सम्मलेन में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. सारस्वत ने सड़क निर्माण में स्टील स्लैग के उपयोग और प्रसंस्करण के लिए दिशानिर्देश जारी किए।
स्टील स्लैग का उपयोग करके सड़क नेटवर्क के निर्माण और रखरखाव के लिए इन दिशानिर्देशों को अपनाने से लागत बचत, पर्यावरणीय प्रभाव में कमी और सड़क के प्रदर्शन में सुधार सहित कई लाभ होंगे
स्टील स्लैग, स्टील उत्पादन के दौरान उत्पन्न अपशिष्ट होता है
भारत की पहली स्टील स्लैग रोड हजीरा सूरत में निर्मित की गई थी
इसमें इंडिया हजीरा प्लांट में विकसित 100 हजार टन, प्रसंस्कृत ईएएफ स्टील स्लैग एग्रीगेट्स का उपयोग किया गया।