प्रारम्भिक परीक्षा – पर्यावरण संरक्षण मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन पेपर-3 |
सन्दर्भ
भारत के पांच युवाओं समेत दुनियाभर के 17 किशोर पर्यावरण कार्यकर्ताओं को 2023 के "इंटरनेशनल यंग ईको-हीरो' पुरस्कार के लिए चुना गया है।
प्रमुख बिंदु
इन्होंने दुनिया की सबसे गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए पहल की है। अमेरिका में स्थित गैर-लाभकारी संगठन 'एक्शन फार नेचर' ने जिन युवा पर्यावरण-योद्धाओं को उनके प्रयासों के कारण इस पुरस्कार के लिए चुना है, उनमें मेरठ की ईहा दीक्षित, बेंगलुरु की मान्या हर्ष, नई दिल्ली के निर्वाण सोमानी व मन्नत कौर और मुंबई के कर्णव रस्तोगी शामिल हैं।
यह पुरस्कार किसे दिया जाता है?
इंटरनेशनल यंग ईको-हीरो' पुरस्कार कार्यक्रम 8 से 16 वर्ष की आयु के उन बच्चों एवं किशोरों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने सबसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों को हल करने की दिशा में कार्य किया है।
'इंटरनेशनल यंग ईको-हीरो" पुरस्कार के लिए नामों का चयन पर्यावरण विज्ञान, जीव विज्ञान और शिक्षा विशेषज्ञों की एक समिति करती है।
'एक्शन फार नेचर ने 27 देशों और 32 अमेरिकी राज्यों के 339 पर्यावरण नायकों को सम्मानित किया है।
प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न : इंटरनेशनल यंग ईको- हीरो पुरस्कार,2023 कितने भारतीयों को दिया गया है ? (a) केवल दो (b) तीन (c) चार (d) पांच उत्तर (c) मुख्य परीक्षा प्रश्न: पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों से पर्यावरण के क्षेत्र में होने वाले लाभों की व्याख्या कीजिए। |
Our support team will be happy to assist you!